Saif Ali Khan Knife Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जबसे हमला हुआ है, तबसे ही एक्टर सुर्खियों में बने हुए हैं। हर तरफ सैफ को लेकर बातें हो रही हैं। लोग उन्हें रियल लाइफ हीरो बता रहे हैं। सैफ के साथ जो भी हुआ उस घटना से पूरी इंडस्ट्री में भी हलचल बढ़ी हुई है। हालांकि, मामले में पुलिस की जांच जारी है और पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध से कई सवाल किए हैं। हालांकि, जिस संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा है उसका सैफ पर हमले के मामले से कोई लेना-देना नहीं है। आइए जानते हैं कि क्या हैं वो सवाल?
20 टीमों ने एक साथ किया काम
रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 32 घंटे के बाद पुलिस को सैफ पर हमला करने वाला आरोपी मिला और उसे हिरासत में लिया गया। सैफ पर हमला करने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की 20 टीमों ने एक साथ काम किया। बड़े पैमाने पर आरोपी की तलाश की गई और तब जाकर संदिग्ध पुलिस के हाथ लगा।
पुलिस ने संदिग्ध से किए ये सवाल?
पकड़े गए संदिग्ध से बांद्रा पुलिस स्टेशन में क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने आरोपी से पांच सवाल किए। पुलिस ने आरोपी से पहला सवाल किया कि हमले के पीछे क्या मकसद था? दूसरा सवाल था कि क्या किसी स्टाफ सदस्य से संबंधित हैं? तीसरा सवाल था कि सैफ के घर क्यों गया था? चौथा सवाल था कि बिल्डिंग में किसने एंट्री दी? पांचवां सवाल था कि हथियार कहां से खरीदा?
---विज्ञापन---View this post on Instagram
सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने
इस मामले की गहनता से जांच चल रही है। पुलिस को जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें आरोपी को आते-जाते देखा गया। सीसीटीवी फुटेज की बात करें तो इसमें देखा गया कि एक शख्स अपना चेहरा ढके और बैग लेकर सीढ़ियों से ऊपर जा रहा है। हालांकि करीब एक घंटे बाद ही उसे वापस आते हुए भी देखा गया है।
परिवार ने जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट
गौरतलब है कि सैफ अली खान के घर में चोरी के इरादे से घुसे इस शख्स ने सैफ पर हमला किया। इस हमले में सैफ अली खान घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अब सैफ ठीक हैं और मामले में पुलिस की जांच अभी भी जारी है। इसके अलावा परिवार की ओर से भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया गया था, जिसमें प्राइवेसी की बात कही गई थी। साथ ही लोगों की चिंता को देखते हुए करीना कपूर ने सभी को थैंक्स भी किया था। अब सभी दुआ कर रहे हैं कि सैफ अली खान जल्दी से ठीक हो जाए।
यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan का हमले के बाद कैसा था हाल? उस ऑटोवाले ने बताया, जो ले गया था अस्पताल