---विज्ञापन---

‘खुद की शादी बचाने के लिए एडवाइस चाहिए…’, Hina Khan के बाद Ankita Lokhande पर भड़कीं Rozlyn Khan

Hina Khan Cancer Controversy: हिना खान को सपोर्ट करने आईं अंकिता लोखंडे भी अब रोजलिन खान के निशाने पर हैं। अंकिता के चीप कहने के बाद रोजलिन ने उनकी शादी पर कमेंट कर दिया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 12, 2025 12:24
Share :
Hina Khan Ankita Lokhande Rozlyn Khan
Hina Khan Ankita Lokhande Rozlyn Khan File Photo

Hina Khan Cancer Controversy: पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान कैंसर से जंग के बीच एक बड़ी कंट्रोवर्सी में फंस गई हैं। एक्ट्रेस रोजलिन खान (Rozlyn Khan) लगातार हिना के कैंसर पर सवाल उठा रही हैं और हाल ही में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी इस मामले में कूद पड़ी हैं। अंकिता की एंट्री के बाद रोजलिन खान के निशाने पर अब वो भी आ चुकी हैं। दरअसल, हाल ही में हिना को सपोर्ट करते हुए अंकिता ने एक पोस्ट शेयर किया था और इसमें उन्होंने रोजलिन खान को चीप कह दिया था।

रोजलिन खान ने अंकिता लोखंडे पर किया पलटवार

अंकिता की इस हरकत के बाद अब रोजलिन खान का गुस्सा भड़क उठा है और उन्होंने अंकिता पर पलटवार कर दिया है। अंकिता लोखंडे को जवाब देते हुए उन्होंने उनकी पर्सनल लाइफ को टारगेट किया है। अंकिता को सुनाने के लिए रोजलिन खान ने न सिर्फ उनकी शादी का मजाक बनाया, बल्कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर भी अंकिता पर संगीन आरोप लगा दिया। रोजलिन खान का पोस्ट अब काफी वायरल हो रहा है। चलिए जानते हैं कि रोजलिन ने इस पोस्ट में क्या लिखा है?

---विज्ञापन---

अंकिता पर सुशांत की मौत का इस्तेमाल करने का लगा आरोप

रोजलिन खान ने अंकिता लोखंडे को लेकर कहा, ‘एक औरत जो अपने एक्स की मौत का इस्तेमाल बिग बॉस के लिए कर सकती है, वो मुझे चीपनेस के बारे में उपदेश दे रही है! कोई बड़ा सरप्राइज नहीं है… दोस्तों, मैंने कुछ दिन पहले एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें बताया था कि कैसे ये टीवी एक्ट्रेसेस मेरे वीडियो को रीशेयर करने के लिए अपने फैन पेजों का इस्तेमाल कर रही हैं, मुझे हैरास कर रही हैं और ट्रोल कर रही हैं और अंकिता लोखंडे मेरे कैरेक्टर पर हमला करते हुए पब्लिक्ली आगे आई हैं। हिना का कैंसर, कैंसर है… मेरा कैंसर सिर्फ टाइम पास के लिए? मैं एक महिला को एक्सपोज कर रही थी और दूसरी मुफ्त में आ गई, लेकिन आइए उसे इग्नोर करें। अब वो मुझे कैंसर पर लेक्चर्स देगी, जबकि उसे खुद अपनी शादी बचाने के लिए सलाह की जरूरत है।

Rozlyn Khan

Rozlyn Khan

यह भी पढ़ें: किस बीमारी से जूझ रहे Anupamaa एक्टर Gaurav Khanna? Celebrity MasterChef में हुआ शॉकिंग खुलासा

---विज्ञापन---

हिना और अंकिता को लेकर रोजलिन ने दिया विवादित बयान

रोजलिन खान ने लिखा, ‘मेरी सोच, ये मेरे कैरेक्टर पर टिप्पणी करने के बजाय रियलिटी चेक लें। बहन, मेरे पास इस मामले में मेरा सपोर्ट करने के लिए सैकड़ों कैंसर सर्वाइवर्स हैं, बेहतर होगा कि आप झूठ के साथ अपनी बिरादरी का सपोर्ट करें। मैं लड़कियों की इस गैंग में और लोगों के शामिल होने का इंतजार कर रही हूं.. ग्रुपिज्म का सबसे अच्छा उदाहरण यहां जारी है.. देखो कौन बात कर रहा है..! ओह, क्या मुझे ऐसी महिलाओं पर रिएक्ट करना चाहिए? शेर बिल में चूहे की तरह छिपा हुआ है और कुत्ते भौंक रहे हैं।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 12, 2025 12:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें