आरजे महवश सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और कुछ ना कुछ शेयर करती ही रहती हैं। यूजर्स को भी आरजे के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बीच अब महवश ने एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो ब्रेकअप पर बात कर रही हैं। आरजे ने इस पोस्ट को तब शेयर किया है, जब यूजी चहल संग उनके डेटिंग रूमर्स भी उड़ रहे हैं। आइए जानते हैं कि महवश ने क्या कहा?
महवश ने शेयर किया पोस्ट
आरजे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए आरजे ने इसके कैप्शन में लिखा कि जा तुझे माफ किया, अब तू यहां है ही नहीं। वहीं, अगर इस वीडियो की बात करें तो इसमें महवश कह रही है कि आज-कल की जेनरेशन के ब्रेकअप्स इतने गंदे क्यों होते हैं? ब्रेकअप्स को अपनी लाइफ का सबसे छोटा हिस्सा बनाओ।

RJ Mahvash
क्या बोलीं आरजे?
महवश ने कहा कि आधे टाइम हमारी नफरत ही सामने वाले को पछतावा नहीं होने देती कि उसने क्या किया है? तुम्हारी माफी उस बंदे को आधा कर देगी। तुम्हारी कहानी का आखिरी पन्ना इतना कड़वा क्यों लिख देते हो? तुम्हें लगता है, सब तुम्हारे हाथ में है, तुम भी आगे बढ़ जाओगे एक दिन और वो भी बढ़ जाएगा। महवश ने आगे क्या कहा इसके लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं। वहीं, अब आरजे के पोस्ट पर लोगों ने कमेंट्स कर रिएक्शन दिया है।

RJ Mahvash
यूजर्स ने किए कमेंट्स
एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि परफेक्ट लाइन थी। दूसरे यूजर ने कहा कि जा तुझे माफ किया, जी ले अपनी जिंदगी। तीसरे यूजर ने कहा कि चहल के आने से पहले कमेंट कर देता हूं। एक और ने कहा कि बहुत अच्छा लिखा है। एक ने कहा कि एक दिन चहल भी आगे बढ़ जाएगा। एक और ने कहा कि इतना जल्दी लाइक किया फिर भी चहल से पीछे रह गया। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने पोस्ट पर किए हैं।
यह भी पढ़ें- Salman Khan ने धमकी मिलने के बाद शेयर किया ऐसा पोस्ट, यूजर्स बोले- शेर कभी…