---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Rise and Fall से दो कंटेस्टेंट हुए बाहर, पवन सिंह से अर्जुन ने छीनी बड़ी पावर

Rise and Fall 14 September 2025 epidode: प्राइम वीडियो पर रोजाना दोपहर बजे स्ट्रीम हो रहे रियलिटी शो Rise and Fall में आज दो कंटेस्टेंट शो से बाहर हो गए। वहीं, शो के पावर कंटेस्टेंट पवन सिंह से बड़ी पावर छीन ली गई। अर्जुन ने कैसे छीनी पावर?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Sep 14, 2025 16:19

Rise and Fall 14 September 2025 epidode: बिग बॉस 19 की तरह रियलिटी शो राइस एंड फॉल में भी वीकंड पर एविक्शन होना तय था। ऐसा ही हुआ, नॉमिनेटड चार कंटेस्टेंट नौरीन, आरूष, अनाया और आकृति में से शो के होस्ट ने जनता के वोटों से आरुष भोला को सेव कर दिया। बाकी बचे तीन कंटेस्टेंट में कौन एविक्ट होगा? यह पावर रूलर्स को मिली तो सभी ने एकजुटता बनाते हुए नौरीन को एविक्ट कर दिया। कुछ ही देर बाद संगीता को भी शो से बाहर जाना पड़ा, क्योंकि उनके ससुराल से कुछ हेल्थ इमरजेंसी आ गई थी। हालांकि वो कब तक शो में वापस लौट पाती हैं, यह तो वक्त ही बताएगा।

क्या-क्या हुआ आज के एपिसोड में

राइस एंड फॉल के आज के शो में सबसे पहले अर्जुन को ऑफर दिया गया था कि वो साढ़े 3 लाख में वर्कर्स के लिए 8 बेड खरीदेंगे? इस पर अर्जुन ने सहमति जता दी। इसके बाद फिर सभी एक साथ जमा हुए। कीकू शारदा ने पवन सिंह की गजब मिमिक्री कर सबको हंसा हंसाकर लोटपोट कर दिया। उसके बाद यूजर्स के वोटों के आधार पर आरूष भोला को अशनीर ग्रोवर ने सेव कर दिया। इसके बाद तीन सवालों पर पब्लिक रिएक्शन बताए। सबसे आलसी कंटेस्टेंट आदित्य को चुना, दोगली कंटेस्टेंट अहाना और शातिर अरबाज को चुना।

यह भी पढ़ें: RISE AND FALL: ‘छत पर सोते थे और एसी कोच में झांकते थे…’, पवन सिंह ने संघर्ष के दिनों को किया याद

---विज्ञापन---

दो कंटेंस्टेंट कैसे हुए शो से बाहर

पवन सिंह से पूछ गया कि अगर आप परफार्म करें तो वर्कर्स को खाने के लिए पिज्जा और छोटे भटूरे मिल सकते हैं तो पवन सिंह ने खुद का लिखा गीत सुनाया और स्त्री 2 के गाने पर नाचकर दिखाया। बारी आई एलिमिनेशन की तो रूलर्स को यह जिम्मेदारी दी गई कि किसे आप घर से एविक्ट करना चाहते हैं तो इसपर सभी ने मिलकर नौरीन का नाम लिया। इस तरह नौरीन शो से एलिमिनेट हो गईं। कुछ देर के बाद संगीता के घर से हेल्थ इमरजेंसी आ गई तो संगीता को भी शो से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद पवन सिंह को वर्कर्स को चिंता हुई और उन्हें मेकर्स से वर्कर्स के पास जाने की इच्छा जताई तो उन्हें नयन को साथ लेकर नीचे जाने की परमिशन मिल गई।

यह भी पढ़ें: Rise and Fall: अश्नीर ग्रोवर ने सलमान खान पर कसा तंज? बोले- ‘रियलिटी शोज कंटेस्टेंट्स के लिए होने चाहिए’

पवन सिंह से छीनी बड़ी पावर

15 सितंबर 2025 को आने वाले एपिसोड के प्रोमो में दिखाया कि नयनदीप को पावर कि वो एक कंटेंस्टेंट तो चुनें तो वो अर्जुन को चुनते हैं। अर्जुन को पूछा जाता है कि आप किस रूलर्स कंटेस्टेंट को इस सप्ताह अल्टीमेट रूलर्स की दावेदारी से बाहर करना चाहते हैं तो सभी लगता था कि वो अरबाज, आदित्य या धनश्री का नाम लेंगे, लेकिन सभी चौंक जाते हैं जब अर्जुन इसके लिए पवन सिंह का नाम लेते हैं। इस फैसले पर वर्कर्स भी उनके खिलाफ होते दिखाई देते हैं। अब देखना यह है कि आने वाले समय में क्या होता है।

यह भी पढ़ें: Rise and Fall: ‘उनसे दूर रहूंगी’, पवन सिंह के फ्लर्ट से परेशान हुईं धनश्री वर्मा, बोलीं- ‘नेचर समझ नहीं आ रहा’

First published on: Sep 14, 2025 04:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.