---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Napoleon Trailer: ‘जोकर’ बना ‘एम्परर ऑफ द फ्रेंच’, नेपोलियन बोनापार्ट पर बनी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च

Napoleon Trailer: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक दुनियाभर में सम्राटों की कहानी को बड़े पर्दे पर कई बार दिखाया गया है। ऐसी फिल्में लोगों को खूब पसंद भी आती है। इस कड़ी में अब एक और फिल्म जुड़ने जा रही है। दरअसल, नेपोलियन बोनापार्ट की जिंदगी पर बनी फिल्म नेपोलियन के ट्रेलर को रिलीज कर […]

Author Published By : Nancy Tomar Updated: Jul 12, 2023 10:07
Napoleon Trailer
Napoleon Trailer

Napoleon Trailer: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक दुनियाभर में सम्राटों की कहानी को बड़े पर्दे पर कई बार दिखाया गया है। ऐसी फिल्में लोगों को खूब पसंद भी आती है। इस कड़ी में अब एक और फिल्म जुड़ने जा रही है।

दरअसल, नेपोलियन बोनापार्ट की जिंदगी पर बनी फिल्म नेपोलियन के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है, जो फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है। वहीं, इस फिल्म को रिडले स्कॉट ने डायरेक्ट किया है और लोगों को बेसब्री से इसका इंतजार है।

---विज्ञापन---

Napoleon का ट्रेलर आउट

जब भी फ्रांस की बात होती है तो नेपोलियन बोनापार्ट का नाम जरुर लिया जाता है। नेपोलियन वह व्यक्ति थे, जिन्होंने फ्रांस क्रांति में अहम योगदान दिया था और वह नेता के साथ-साथ मिलिट्री कमांडर भी थे।

योकिन फीनिक्स हैं टाइटल रोल में

अब उनके किरदार को निर्देशक रिडली स्कॉट ने सिल्वर स्क्रीन पर उतारा है। फिल्म नेपोलियन में योकिन फीनिक्स टाइटल रोल में हैं, जिन्हें जोकर के लिए पहचाना जाता है। योकिन को जोकर के लिए बेस्ट एक्टर का एकेडमी अवॉर्ड प्रदान किया गया था।

---विज्ञापन---

ट्रेलर में दिखाया गया है 1973 का फ्रांस 

वहीं, फिल्म के ट्रेलर में नेपोलियन के जीवन की विभिन्न घटनाओं को दिखाया गया है। ट्रेलर में 1973 का फ्रांस दिखाया गया है और इस फिल्म में नेपोलियन का राजनीतिक सफर से लेकर एक तानाशाह बनने तक की कहानी दिखाई गई है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि इस फिल्म का दर्शकों को बहुत लंबे टाइम से इंतजार है और ट्रेलर आने के बाद फैंस में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। इसके साथ ही यह फिल्म 22 नवंबर 2023 को थिएटर में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को डेविड स्कार्पा ने लिखा है।

फिल्म में नेपोलियन की प्रेम कहानी भी देखने को मिलेगी

वहीं, रिडले स्कॉट ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में नेपोलियन की प्रेम कहानी भी दिखाई गई है। यह किरदार जोडी कॉमर ने निभाया है। अब फैंस को फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है और फिल्म जल्द ही रिलीज भी की जाएगी।

First published on: Jul 12, 2023 10:07 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.