---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

वीर पहाड़िया ने राशा थडानी को कहा हीरोइन नंबर 1, वेदांग रैना संग डांस ने जीता दिल, देखें वीडियो

राशा ठडानी और वेदांग रैना हाल ही में एक वायरल ऐड में साथ नजर आए, जिसमें उन्होंने मजेदार डांस स्टेप्स किए। दोनों की क्यूट केमिस्ट्री देखकर अब फैंस चाहते हैं कि इन्हें एक फिल्म में लीड रोल में कास्ट किया जाए।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 30, 2025 21:54

भारतीय दर्शक हमेशा नई ऑनस्क्रीन जोड़ियों का दिल से स्वागत करते हैं। यही वजह थी कि जब श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान फिल्म नादानियां में साथ नजर आए, तो लोगों को उनसे काफी उम्मीदें थीं। लेकिन अफसोस, यह फिल्म ज्यादा पसंद नहीं की गई। अब फिर से इंडस्ट्री ने दर्शकों की उम्मीदें जगा दी हैं। हालांकि इस बार बात किसी फिल्म की नहीं, बल्कि एक ऐड वीडियो की है जिसमें रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी और आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा के हीरो वेदांग रैना साथ दिखे।

राशा और वेदांग ऐड वीडियो में दिखे डांस करते

राशा और वेदांग नई पीढ़ी के दो बहुत ही स्मार्ट और टैलेंटेड एक्टर्स हैं, जिन्होंने हाल ही में बॉलीवुड में एंट्री की है। राशा ने इस साल फिल्म आजाद से अपना डेब्यू किया है, जबकि वेदांग अब तक दो फिल्मों में काम कर चुके हैं। हाल ही में दोनों एक ऐड वीडियो में नजर आए, जिसमें उन्होंने अपनी प्यारी मुस्कान, मजेदार एक्सप्रेशंस और जबरदस्त डांस स्टेप्स से लोगों का दिल जीत लिया। ये डांस गोविंदा और रवीना टंडन के मशहूर गाने किसी डिस्को में जाएं के नए वर्जन पर था। यह इन दोनों का एक साथ दूसरा ऐड था। उनकी केमिस्ट्री इतनी अच्छी लगी कि अब लोग इन्हें किसी रोमांटिक फिल्म में साथ देखने की फरमाइश कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

वीर पहाड़िया ने कहा ‘हीरोइन नंबर 1’

ऐड वीडियो के नीचे कमेंट सेक्शन में एक्टर वीर पहाड़िया ने राशा को ‘हीरोइन नंबर 1’ बताया। वहीं एक यूजर ने लिखा, “उम्मीद है कि इन्हें किसी प्यारी सी रोमांटिक कॉमेडी में कास्ट किया जाएगा, ये सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे!” एक और ने कहा, “कोई तो इन दोनों को फिल्म में कास्ट कर ले।” किसी ने तो यहां तक कह दिया, “ये ऑफस्क्रीन रणवीर सिंह और रवीना टंडन जैसे लगते हैं।” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “ये दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हैं।” एक फैन ने लिखा, “ये है असली कपल गोल्स।”

ये भी पढ़ें-पहलगाम आतंकी हमले के बाद भावुक हुईं भारती सिंह, कॉमेडियन ने बताया अपना डर

 

 

 

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 30, 2025 09:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें