---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Smriti Irani के वजन पर ये क्या बोल गए Ram Kapoor? नेटिजन्स ने सुना दी खरी खोटी

Ram Kapoor Trolled: राम कपूर ने अपने हालिया इंटरव्यू में स्मृति ईरानी का जिक्र करते हुए कुछ ऐसा कह दिया है, जो लोगों काे बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। रेडिट पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jul 6, 2025 14:11

Ram Kapoor Trolled: टीवी एक्टर राम कपूर ने जब से अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया है, वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं। कुछ लोगों को उनका लुक बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। हालांकि हेटर्स पर ध्यान न देते हुए एक्टर सिर्फ और सिर्फ अपने काम पर फोकस कर रहे हैं लेकिन उनकी एक टिप्पणी ने फिर से उन्हें विवादों में लाकर खड़ा कर दिया है। दरअसल, राम कपूर अपनी वेब सीरीज ‘मिस्त्री’ के प्रमोशन में बिजी हैं, जो जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई है। इस दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने स्मृति ईरानी के वजन पर कुछ ऐसा कह दिया जो लोगों को पसंद नहीं आ रहा है।

स्मृति ईरानी मुझसे ज्यादा सक्सेस

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में राम कपूर ने एक्टर्स के वजन और शेप को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस स्मृति ईरानी का एग्जाम्पल देते हुए कहा, ‘एक महिला के ताैर पर वह मेरे जैसे वजन की थीं लेकिन शायद मुझसे ज्यादा सक्सेसफुल रही थीं। बात सिर्फ इतनी है कि उन्होंने पहले शो छोड़ दिया था, वह स्मृति ईरानी थीं।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Ranveer Singh ने जन्मदिन पर फैंस को दिया सरप्राइज, Dhurandhar से फर्स्ट लुक हुआ आउट

पुरुषों के लिए सक्सेस हासिल करना मुश्किल

एक्टर ने आगे कहा, ‘जब स्मृति ईरानी ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी किया था, और जिस वक्त शो खत्म किया था तब तक वह बहुत बड़ी थीं। क्योंकि का पहला साल देखें और उसका आखिरी साल देखें, वह मेरी ही तरह बड़ी हैं। हालांकि उतनी ही सक्सेसफुल भी हैं।’ एक्टर का कहना था कि अधिकतर पुरुषों के लिए वजन के साथ सक्सेस हासिल करना मुश्किल होगा लेकिन स्मृति जैसी महिलाओं ने ऐसा किया है। राम कपूर ने आगे कहा, ‘किसी दूसरे पुरुष के लिए ऐसा करना मुश्किल होगा मैं इस बात से एग्री करता हूं लेकिन स्मृति ने ऐसा किया। उन्होंने इतने वजन के साथ ऐसा किया।’

---विज्ञापन---

Ram kapoor says it is easier for overweight women to achieve success compared to overweight men
byu/Sassy_extrovert inBollyBlindsNGossip

नेटिजन्स को नहीं पसंद आया कमेंट

राम कपूर का ये कमेंट रेडिट यूजर्स को बिल्कुल रास नहीं आ रहा है। नतीजन पर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने राम कपूर की सोच पर असहमति जताते हुए लिखा, ‘मैंने अभी सुना.. क्या उसने कहा कि सक्सेस सीधे तौर पर इंसान के रियल आकार पर निर्भर करती है? क्या वह पागल हो गए हैं। मेरा मतलब है कि ये क्या बाकवास है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ओजेम्पिक ने बड़बोला बना दिया है। वह पहले अच्छे एक्टर और इंसान थे।’

तीसरे यूजर ने लिखा, ‘कोई इन्हें चुप करवा दो प्लीज।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस इंसान को चुप रहना नहीं आता है? ओह गॉड जब से इसने अपना वजन घटाया है, तरह-तरह की बकवास कर रहा है।’

First published on: Jul 06, 2025 02:11 PM

संबंधित खबरें