---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

2 घंटे 50 मिनट की वो फिल्म, जिसमें 31 साल की हसीना ने लगाया ग्लैमर का तड़का, सुपरस्टार संग काम करके भी हुईं निराश

2025 Biggest Superhit Film: आज हम आपको एक ऐसी हसीना के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने सुपरस्टार संग काम किया, लेकिन फिर भी निराश हुईं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि रजनीकांत जैसे सुपरहीरो के साथ काम करके भी ये हसीना निराश हो गईं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Sep 25, 2025 20:41
2025 Biggest Superhit Film
Reba Monica John. image credit- instagram

2025 Biggest Superhit Film: हर साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी और शानदार फिल्में रिलीज होती रहती हैं. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर आने वाली हर एक फिल्म हिट नहीं होती है. टिकट खिड़की पर फिल्मों का आना-जाना लगा रहता है. कभी बड़े बजट की फिल्में तो कभी छोटे बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आ जाती हैं, लेकिन कई भी फिल्म सफल तभी होती है, जब उसकी कहानी लोगों के दिलों को छू जाएं. साल 2025 में एक ऐसी ही फिल्म रिलीज हुई और रिलीज होते ही इसने दर्शकों का दिल जीत लिया. अब फिल्म की एक्ट्रेस का कहना है कि वो फिल्म में काम करके खुश नहीं हैं.

रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’

दरअसल, हम बात कर रहे हैं रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ की. फिल्म ‘कुली’ को 14 अगस्त को रिलीज किया गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार परफॉर्म किया और तगड़ा कलेक्शन कर डाला. इस फिल्म में 31 साल की एक्ट्रेस रीबा मोनिका जॉन भी नजर आई थीं, जिन्होंने अहम रोल प्ले किया था. अब रीबा का कहना है कि फिल्म में उनके रोल को लेकर वो खुश नहीं हैं.

---विज्ञापन---

एक्ट्रेस रीबा मोनिका जॉन

रीबा मोनिका जॉन ने हाल ही में अपने फैंस से बात करते हुए बताया कि सुपरस्टार रजनीकांत संग काम करना उनके लिए बेहद खुशी की बात है. हालांकि, उन्हें ऐसा लगता है कि फिल्म में उनकी एक्टिंग का सही और पूरा यूज नहीं हो पाया है. एक्ट्रेस के अनुसार, कभी-कभी चीजें उनके हिसाब से नहीं होती हैं. जी न्यूज की एक रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस का कहना है कि मैं सच में परेशान और निराश हूं.

---विज्ञापन---

क्या बोलीं रीबा?

फिल्म में अपने किरदार पर बात करती हुई रीबा ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि मैं कहीं ज्यादा कर सकती थी. कभी-कभी कुछ चीजें हमारी ओर नहीं होती. हालांकि, मैं खुश हूं क्योंकि मुझे थलाइवर रजनीकांत संग काम करने का मौका मिला. रीबा मोनिका जॉन के फिल्म के किरदार की बात करें तो इस फिल्म में वो श्रुति हासन की छोटी बहन के रोल थी, जिसमें उनका नाम रेवथी राजासेकर था.

यह भी पढ़ें- कपूर खानदान की इस बेटी के शाही ठाठ, लिटिल प्रिंसेस के पास है पर्सनल वैनिटी

First published on: Sep 25, 2025 08:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.