---विज्ञापन---

मैं उनकी बेटी नहीं जो… ऐसा क्या हुआ जो गोविंदा की भांजी का सबके सामने छलका दर्द

Ragini Khanna Interview: गोविंदा की भांजी और टीवी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना लंबे समय से पर्दे से गायब हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'घूमकेतु' में देखा गया था। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर और मामा के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 18, 2024 17:35
Share :
Ragini Khanna. Photo Credit- Instagram

Ragini Khanna Interview: टीवी शो ‘ससुराल गेंदा फूल’ और ‘रागिनी की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’ से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस रागिनी खन्ना (Ragini Khanna) एक बार फिर चर्चा में हैं। रागिनी पिछले लंबे समय से स्क्रीन से गायब हैं। हाल ही में उन्होंने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया। साथ ही कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और आरती सिंह के साथ अपने बॉन्ड पर खुलकर बात की।

आपको बता दें कि कृष्णा अभिषेक और आरती सिंह की तरह ही रागिनी खन्ना भी सुपरस्टार गोविंदा की भांजी हैं। गोविंदा 90 के दशक के सुपरस्टार थे। उनकी तरह ही उनकी भांजी रागिनी खन्ना भी शोबिज की दुनिया में आ गईं। हालांकि गोविंदा की भांजी होने का एक्ट्रेस को अपने करियर में कुछ खास फायदा नहीं मिल सका। ऐसा खुद उनका कहना है।

यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui के इवेंट में चले लाठी-डंडे, फैंस के बीच बुरे फंसे कॉमेडियन, देखें बवाल का वीडियो

मामा की वजह से नहीं हुआ फायदा

सिद्धार्थ कनन के साथ एक इंटरव्यू में रागिनी खन्ना ने अपने करियर पर बात की। दरअसल, एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या गोविंदा की भांजी होने का उनके करियर को फायदा मिला, इसपर एक्ट्रेस ने कहा, ‘नहीं मिला।’ रागिनी खन्ना ने कहा, ‘वो बहुत बड़े स्टार हैं। पहली बात तो ये है कि मैं उनकी बेटी नहीं हूं। मैं नमू (टीना आहूजा) और यश से प्यार करती हूं। हम दोस्त हैं, लेकिन जब आप काम पर जाते हैं तो आपको उस तरह नहीं देखा जाता है।’

https://www.instagram.com/p/C3HnkPYysTm/

रागिनी खन्ना ने आगे कहा, ‘गोविंदा मेरे मामा हैं और मैं उनकी इज्जत करती हूं। मैं उनके परिवार के साथ टच में हूं। हालांकि पिछले चार साल से हम आपस में नहीं मिले लेकिन मैं घर जाती हूं तो उनसे मिलती हूं। सुनीता मामी से हर हर फंक्शन में बात करती हूं। कृष्णा और आरती भी भाईदूज, रक्षाबंधन और दिवाली के मौके पर बात करते हैं। मेरा सभी के साथ अच्छा बॉन्ड है।’

रागिनी खन्ना का वर्क फ्रंट

गौरतलब है कि रागिनी खन्ना टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं। टीवी शो के अलावा वे कई सारे रियलिटी शो को भी होस्ट करती नजर आई हैं। रागिनी को आखिरी बार फिल्म ‘घूमकेतु’ में देखा गया था। यह फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से एक्ट्रेस स्क्रीन से गायब हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 18, 2024 05:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें