बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने अपने दम पर मेहनत करके स्टारडम का मुकाम हासिल किया। अपने स्ट्रग्लिंग दिनों में जहां किसी ने गरीबी देखी तो कोई फुटपाथ पर सोने को मजबूर था, लेकिन अपनी लगन से आज ये सितारे अपने सपनों के महल में आलीशान जिंदगी जी रहे हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस की लाइफ स्टोरी बताने जा रहे हैं जिनके पास किराया देने तक के पैसे नहीं होते थे और आज वो बॉलीवुड से लेकर ओटीटी तक का चमकता सितारा हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं राधिका आप्टे की। राधिका कल यानी 7 सितंबर को 39वां जन्मदिन मना रही हैं। चलिए इस खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें बताते हैं।
यह भी पढ़ें: Radhika Apte Viral Post: बच्चे को ब्रेस्ट फीडिंग कराने वाली मां के लिए शैंपेन कितनी खतरनाक?
फिल्मों में आने से पहले की स्ट्रगल
राधिका आप्टे ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत थिएटर से की थी। पिता से पैसा न लेना पड़े इसलिए राधिका ने अपने खर्च खुद उठाने शुरू कर दिए थे। एक्ट्रेस के पास किराया देने तक के पैसे नहीं होते थे इसलिए वो एक लड़की के साथ शेयरिंग रूम में रहती थीं। उस दौरान एक्ट्रेस को सिर्फ 8-10 हजार रुपये महीना मिलता था। पैसे बचाने के लिए एक्ट्रेस गोरेगांव ईस्ट से दादर तक बसों में सफर करती थीं।
पहली मूवी से मिली पहचान
इंडस्ट्री में राधिका किसी को भी नहीं जानती थीं। उन्हें ये भी नहीं पता था कि काम मांगने के लिए किसे फोन किया जाए। उन्होंने स्ट्रगल देखकर मन बना लिया था कि वो फिल्मों में काम नहीं करेंगी बल्कि थिएटर में ही काम करती रहेंगी। वहीं इसके बाद साल 2005 में एक्ट्रेस की झोली में ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ आ गिरी। इस मूवी में एक्ट्रेस को लीड रोल मिला था। इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। राधिका एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, मराठी, तमिल और बंगाली सिनेमा में भी काम किया है।
इन मूवीज और सीरीज में आईं नजर
‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ के बाद एक्ट्रेस को बॉलीवुड में पहचान मिली और इसके बाद उन्होंने ‘रक्त चरित्र’, ‘शोर इन द सिटी’ और ‘बदलापुर’ जैसी मूवीज करने का मौका मिला। एक्ट्रेस ने ‘फोबिया’, ‘मांझी: द माउंटेन मैन’, ‘अंधाधुन’, ‘पैडमैन’ और ‘सिस्टर मिडनाइट’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। फिल्में ही नहीं एक्ट्रेस ने ओटीटी की वेब सीरीज में भी खूब पहचान मिली। इनमें ‘सेक्रेड गेम्स’, ‘ओके कंप्यूटर’ और ‘मेड इन हेवेन’ जैसी सीरीज शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Radhika Apte ने नेट पहनकर करवाया मैटरनिटी फोटोशूट, किस चीज से स्ट्रगल कर रहीं एक्ट्रेस?