---विज्ञापन---

‘Pushpa 2’ की 5 खास बातें, जिस वजह से लोगों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार

Pushpa 2, Special Thing: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदना की मच अवेटिंग फिल्म पुष्पा द रुल का अब काउंटडाउन शुरू हो गया है। चलिए मूवी की 5 स्पेशल बातें जान लेते हैं जिस वजह से लोगों को इसका इंतजार है...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 30, 2024 06:34
Share :
Pushpa 2

Pushpa 2, Special Thing: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘पुष्पा द रूल’ (Pushpa The Rule) को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं। उनकी ये फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। हालांकि पार्ट वन को भी सभी ने काफी प्यार दिया। अब बारी है पार्ट 2 की जिसका बज देखकर तो ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने वाली है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी का रोल अदा किया है।

अमेरिका में तो फिल्म ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है और 1 मिलियन से ज्यादा की कमाई कर ली है। अभी फिल्म ने बड़े पर्दे पर दस्तक नहीं दी है, लेकिन इससे पहले ही लोगों के सिर पर इसका क्रेज चढ़ गया है। चलिए जान लेते हैं वो पांच कारण जो जिनकी वजह से ‘पुष्पा 2’ के हिट होने के चांस इतने ज्यादा हैं।

---विज्ञापन---

1. अल्लू अर्जुन की एक्टिंग

अल्लू अर्जुन साउथ इंडस्ट्री का वो नाम है जिनके नाम से ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती हैं। वहीं अब अल्लू की पुष्पा 2 आने वाली है जिसका सभी इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म अगर हिट होती है तो इसके पीछे अल्लू की फैन फॉलोइंग का भी बड़ा हाथ होगा।

---विज्ञापन---

 2. शानदार डायलॉग

अब बारी आती है डायलॉग की जो पुष्पा 2 की खासियत होगी। इस फिल्म के पहले पार्ट में आपने देखा कि फिल्म के एक-एक डायलॉग को लोगों ने काफी पसंद किया था। जैसे की ‘पुष्पा झुकेगा नहीं’ से लेकर ‘फ्लावर नहीं, फायर है मैं’ तक कई ऐसे डायलॉग हैं। आने वाली फिल्म में भी ऐसे ही कई डायलॉग हैं जो ट्रेलर में देखने को मिले हैं।

यह भी पढ़ें:Bhanwar Singh Shekhawat कौन? जो Pushpa को देगा चैलेंज, ‘फाफा’ के बारे में क्या बोले Allu Arjun?

3. महिला का सम्मान

एनिमल तो आपने देखी ही होगी इस फिल्म में महिलाओं को वो सम्मान नहीं दिया गया जिसकी वो हकदार होती हैं। इसके अलावा और भी कई सारी ऐसी फिल्में हैं। लेकिन बात पुष्पा ही हो तो इसमें पत्नी को जो सम्मान दिया है उसकी हर महिला उम्मीद करती है। कहीं न कहीं ये वजह भी है कि खास तौर पर महिला वर्ग को इस फिल्म का इंतजार है।

4. एक्शन से मचाने वाली है धमाल

इस फिल्म में जो एक्शन दिखाया गया है वो लोगों के रोंगटे खड़े कर देता है। कैसे पुष्पा लोगों की पल भर में ही छुट्टी कर देता है ये देखने में बड़ा ही मजा आता है। ऐसे में जिन लोगों को एक्शन फिल्म का इंतजार रहता है उनके लिए तो ये फिल्म सोने पे सुहागा है।

5. नेचर के दर्शन

इस फिल्म में प्राकृतिक नेचर का भी अच्छा दर्शन हुआ है। नदी से लेकर जंगल तक के नेचुरल सीन देख लोगों के दिल में एक पॉजिटिव वाइव आती हैं। वहीं इस फिल्म में पारंपरिक परिधानों को किरदारों ने पहना है जो कहीं न कहीं साउथ के कल्चर को आगे बढ़ाने का काम करता है।

यह भी पढ़ें: तनुजा संग Raj Kapoor पीते थे इस ब्रांड की व्हिस्की, बेटे रणधीर कपूर को होती थी जलन

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 30, 2024 06:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें