---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Purav Jha ने Urfi Javed को बताया ‘चुगली आंटी’, The Traitors का फिनाले देख यूट्यूबर की खुली आंख

Purav Jha on Urfi Javed: पूरव झा ने द ट्रेटर्स का फिनाले एपिसोड देखने के बाद अपने एलिमिनेशन पर रिएक्शन दिया है। साथ ही उन्होंने उर्फी जावेद को चुगली आंटी कहा है। बता दें कि उर्फी ने ही पूरव झा की आइडेंटिटी रिवील की थी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jul 7, 2025 13:07
Purav Jha on Urfi Javed
पूरव झा ने उर्फी जावेद को चुगली आंटी कहा है। Photo Credit- Instagram

Purav Jha on Urfi Javed: करण जौहर के रियलिटी शो द ट्रेटर्स काे ऑडियंस का इतना प्यार मिला है कि फिनाले हो जाने के बावजूद इसके चर्चे खत्म नहीं हो रहे हैं। शाे उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने जीत लिया है। पूरव झा जो शुरुआत से ट्रेटर थे और उनकी जीतने के काफी चांसेस थे, उन्हें ऐन मौके पर एविक्ट होना पड़ा। पहले तो उन्हें अपनी हार का दुख था लेकिन फिर भी वह उर्फी जावेद की जीत से खुश थे। अब जब द ट्रेटर्स का फिनाले एपिसोड प्राइम वीडियो पर टेलीकास्ट हो गया है तो उसने पूरव झा की आंखें खोलकर रख दी। उन्हें एहसास हुआ कि जिसकी जीत के लिए वह खुश हो रहे थे, उसी ने प्लानिंग के साथ उनका शो से सफाया कर दिया था।

पूरव झा ने एलिमिनेशन पर दिया रिएक्शन

फिल्मी ज्ञान को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में पूरव झा ने अपने एविक्शन पर बात की। उन्होंने बताया कि जब द ट्रेटर्स के फिनाले में उन पर शक की सुई आई तो उन्होंने खुद को डिफेंड नहीं किया क्योंकि वह काफी तंग आ चुके थे। यूट्यूबर ने कहा, ‘मैंने उम्मीद नहीं की थी क्योंकि 10 मिनट पहले तक किसी को मुझपर शक नहीं था। बाद में मुझे लगा कि उर्फी जावेद इतनी चालाक है कि वो मुझे पहले से ऑब्जर्व कर रही है  लेकिन जब मैंने फिनाले देखा तो मुझे पता चला कि उसने सुन लिया था।’

---विज्ञापन---

पूरव झा ने आगे कहा, ‘फिनाले देखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि क्या ही स्ट्रेटजी थी। उर्फी के पास क्या ही दिमाग है। पहले उसने मुझसे कहा कि उसे सपने में दिखा कि पूरव ट्रेटर है। उस वक्त मैंने उससे कहा कि तुम बाबा उर्फी क्यों नहीं बन जाती हो। तुम्हें ऊपर वाला सब कुछ बता ही रहा है।’

---विज्ञापन---

उर्फी जावेद को बताया चुगली आंटी

पूरव झा ने आगे बताया कि उस वक्त एलिमिनेशन के टाइम उन्हें खुद पर बहुत गुस्सा आया कि उन्होंने फिनाले में ऐसी क्या गलती कर दी। यूट्यूबर ने कहा, ‘उर्फी ने शक ऑफ सर्कल में नहीं बताया कि उसने मेरी बात सुन ली थी। एपिसोड देखने के बाद मुझे पता चला। वो चुगली आंटी निकली। अगर उसने शक ऑफ सर्कल में बताया होता तो मुझे मेरा एविक्शन फेयर लगता लेकिन उसने फिनाले के लिए पूरी स्ट्रेटजी बनाई थी।’

यह भी पढ़ें: Urfi Javed ने किसे बताया The Traitors का डिजर्विंग विनर? बोलीं- उसने मेरे लिए…

First published on: Jul 07, 2025 01:07 PM

संबंधित खबरें