TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

हाथों में तलवार, बिखरे बाल… The Bluff से प्रियंका चोपड़ा की फोटोज आई सामने; फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

Priyanka Chopra The Bluff First Look: प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म 'द ब्लफ' सुर्खियों में बनी हुई है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म से अपने लुक्स शेयर किए हैं. एक्ट्रेस की ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. चलिए प्रियंका चोपड़ा के लुक्स पर एक नजर डालते हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने 'द ब्लफ' से शेयर किया फर्स्ट लुक

Priyanka Chopra The Bluff First Look: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी अपने फैंस को इंप्रेस कर रही हैं. एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'द ब्लफ' को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. कार्ल अर्बन के साथ प्रियंका चोपड़ा 'द ब्लफ' एक्शन करती दिखाई देंगी. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर 'द ब्लफ' मूवी से अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, इनमें एक्ट्रेस फुल एक्शन फॉर्म में दिखाई दे रही हैं. इस फिल्म का सेट 1800 के दशक पर बेस्ड है. सोशल मीडिया पर अब प्रियंका चोपड़ा की ये फोटोज काफी वायरल हो रही हैं और उनके लुक्स को देखकर फैंस के बीच भी फिल्म देखने की एक्साइटमेंट बढ़ गई है.

फिल्म में एक्ट्रेस का लुक

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टा पर जिन फोटोज को शेयर किया है उनमें उन्होंने एर्सेल बॉडेन का किरदार निभाया है. फिल्म में ये किरदार 'ब्लड मैरी' के नाम से मशहूर एक समुद्री डाकू से इंस्पायर है. वहीं फोटोज में प्रियंका चोपड़ा भी समुद्री डाकू के लुक में ही नजर आ रही हैं. हाथों में तलवार लिए और बिखरे बालों में प्रियंका बेहद क्लासी लग रही हैं. दूसरी फोटो में एक्ट्रेस खून से लथपथ हैं और उन्होंने अपने हाथों में बंदूक पकड़ी हुई है. इनके साथ ही कुछ फोटोज में समुद्री तट को दिखाया गया है और इनमें फिल्म के डायरेक्टर फ्रैंक ई फ्लावर्स भी नजर आ रहे हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: The Raja Saab के सितारों की फीस हुई रिवील, प्रभास से संजय दत्त तक ने कितनी वसूली रकम?

---विज्ञापन---

कब रिलीज होगी फिल्म?

प्रियंका चोपड़ा की ये फिल्म 25 फरवरी को प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी. ऑडियंस को फिल्म में पायरेट एडवेंचर देखने को मिलेगा. साथ ही फिल्म में समुद्री डाकूओं का डार्क और एक्शन साइड दिखाया गया है. 'द ब्लफ' में 'ब्लड मैरी' के जीवन को दिखाया गया है कि कैसे वो अपने वायलेंट पास्ट को पीछे छोड़कर नहीं शुरुआत करती हैं और उनकी लाइफ में मुश्किलें भी आती हैं. एक्ट्रेस के एक्सक्लूसिव लुक्स ने ऑडियंस के दिलों में भी हलचल मचा दी है. फैंस अब इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Jana Nayagan रिलीज से दो दिन पहले हुई पोस्टपोन, 9 जनवरी को नहीं आएगी Thalapathy Vijay की आखिरी फिल्म

फिल्म की स्टारकास्ट

'द ब्लफ' में प्रियंका चोपड़ा के साथ-साथ कार्ल अर्बन, इस्माइल क्रूज कॉर्डोवा, सफिया ओकले-ग्रीन और टेमुएरा मॉरिसन लीड रोल में हैं. फ्रैंक ई. फ्लावर्स के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में एक्शन तो भरपूर देखने को मिलने वाले हैं जो ऑडियंस को एंटरटेन करने का दावा करते हैं. बता दें ये प्रियंका चोपड़ा का ये पहला हॉलीवुड प्रोजेक्ट नहीं है, इससे पहले भी एक्ट्रेस 'बेवॉच', 'द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स' और 'लव अगेन' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस 'सिटाडेल' जैसी वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं.


Topics:

---विज्ञापन---