---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

सच्ची घटना पर बनी 1 घंटे 34 मिनट की थ्रिलर फिल्म, सस्पेंस से भरा हर सीन, Prime Video पर मौजूद

Prime Video Trending Thriller Movie: प्राइम वीडियो पर बॉलीवुड की अंडररेटेड मूवी ट्रेंड कर रही है। अगर ये मूवी आपने अभी तक नहीं देखी है तो फ्री टाइम में फैमिली के साथ बैठकर देखने के लिए ये बेस्ट चॉइस है। चलिए मूवी के बारे में डिटेल में जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Sep 1, 2025 12:16

Prime Video Trending Thriller Movie: बॉलीवुड में कई मूवीज ऐसी बनी हैं जो अंडररेटेड साबित हुईं। भले ही मूवी की कहानी कितनी भी अच्छी हो लेकिन ये मूवीज ऑडियंस की नजरों से छुपी रह गईं। आज हम ऐसी ही एक मूवी की बात कर रहे हैं जो बॉलीवुड की अंडररेटेड मूवीज की लिस्ट में शामिल है। मूवी की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है और ये प्राइम वीडियो पर अब भी ट्रेंड कर रही है। अभिषेक बनर्जी की इस मूवी का नाम ‘स्टोलन’ है। अभिषेक ने लीड रोल इतना बखूबी से निभाया है कि उन्होंने अपनी एक्टिंग से एक बार फिर मूवी के जरिए ही दिल जीत लिया। चलिए जानते हैं इस मूवी की कास्ट और मूवी की कहानी किस पर आधारित है?

यह भी पढ़ें: Prime Video पर छुपी 1 घंटे 50 मिनट की थ्रिलर मूवी, जिसके क्लाइमैक्स के सामने Drishyam भी फेल

---विज्ञापन---

मूवी की कहानी

अभिषेक बनर्जी की ये मूवी साल 2023 में बनी थी लेकिन इसे 2025 में जून में प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया। मूवी में दो भाईयों की कहानी को दिखाया गया है जिन पर बच्चा चोरी करने का आरोप लग जाता है और लोग उनकी जान के पीछे पड़े होते हैं। मूवी की कहानी इन दोनों भाई की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है कि कैसे वो इस आरोप से बचकर अपनी जान बचा पाते हैं।

क्लाइमेक्स में ट्विस्ट

मूवी की कहानी एक रेलवे स्टेशन से शुरू होती है। जहां एक महिला का बच्चा चोरी हो जाता है। गौतम बसंल और रमन बसंल नाम के दो भाई उस महिला की मदद करते हैं। हालांकि इन दोनों भाईयों पर ही बच्चा चोरी का इल्जाम लग जाता है। मूवी में दोनों भाई बच्चे को ही ढूंढते दिखाई देते हैं। बीच-बीच में आपको हर सीन सस्पेंस से भरा दिखाई देगा जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। मूवी का क्लाइमेक्स खुशी और दुख दोनों से भरा है। डिटेल में मूवी के बारे में हर चीज जानने के लिए आप ये मूवी प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

रिलीज से पहले ही जीते कई अवॉर्ड्स

रिलीज से पहले ही इस मूवी को कई अवॉर्ड्स मिल चुके थे। वेनिस फिल्म फेस्टिवल को स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। इसके साथ ही मूवी ने बीजिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था। जापान के स्किप सिटी इंटरनेशनल डी-सिनेमा फेस्टिवल में भी ये मूवी बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीत चुकी है। मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें अभिषेक बनर्जी के साथ-साथ मिया मैल्जर, शुभम वर्धन और हरीश खन्ना मुख्य भूमिका में हैं। वहीं इस मूवी को करण तेजपाल ने डायरेक्ट किया है।

यह भी पढ़ें: The Rookie Explained: 40 की उम्र में कैसे ट्रेनी से ट्रेनर पुलिसवाला बना नोलन? प्राइम वीडियो पर देखें

First published on: Sep 01, 2025 12:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.