---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Prime Video पर छुपी 1 घंटे 50 मिनट की थ्रिलर मूवी, जिसके क्लाइमैक्स के सामने Drishyam भी फेल

Prime Video Crime Thriller Movie: प्राइम वीडिया की एक क्राइम थ्रिलर मूवी ऐसी है जो ऑडियंस की नजरों से छुपी रह गई है। मूवी में आपको ऐसे ट्विस्ट देखने को मिलेंगे कि आप अजय देवगन की 'दृश्यम' मूवी को भी भूल जाएंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Aug 27, 2025 11:54

Prime Video Crime Thriller Movie: बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं जो मास्टरपीस होने के बावजूद भी ऑडियंस की नजरों से छुपी रह गई हैं। इन फिल्मों को देखकर लगता है कि वाकई कहानी में दम तो है। आज हम ऐसी ही एक फिल्म की बात कर रहे हैं जो है तो मास्टरपीस लेकिन अंडररेटेड बनकर रह गई है। इसकी कहानी में आपको हर मोड़ पर ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। वहीं क्लाइमैक्स तो इतना शॉकिंग है कि आप अजय देवगन की दृश्यम मूवी को भी भूल जाएंगे। अब आप भी सोचने पर मजबूर हो गए होंगे कि आखिर हम किस मूवी की बात कर रहे हैं। तो आपको बताते चलें कि हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं वो ‘वध’ मूवी है। चलिए इस मूवी के बारे में डिटेल में जानते हैं।

यह भी पढ़ें: Prime Video पर भारत में ट्रेंड कर रहीं ये 7 फिल्में, देखें लिस्ट में किस-किसका नाम?

---विज्ञापन---

मूवी की कहानी

नीना गुप्ता और संजय मिश्रा की ‘वध’ मूवी साल 2022 में रिलीज हुई थी। मूवी में एक बूढ़े कपल मंजू मिश्रा और शंभूनाथ मिश्रा की कहानी को दिखाया गया है। जो अपनी सारी कमाई अपने बेटे को विदेश भेजने में लगा देते हैं और बाद में विदेश में रह रहा बेटा अपने ही माता-पिता को भूल जाता है। बेटे को विदेश भेजने के लिए माता-पिता कर्ज तक में डूब जाते हैं और इसी चक्कर में वो अपना घर भी गिरवी रख देते हैं।

मूवी कैसे बनती है मर्डर मिस्ट्री?

बूढ़े माता-पिता प्रजापति पांडे नाम के एक गैंगस्टर से पैसे उधार लेते हैं, जो मूवी का असली विलेन होता है। इसके बाद प्रजापति पांडे कपल को इतना तंग करता है कि एक टाइम ऐसा आता है कि बूढ़े कपल से उसका मर्डर हो जाता है। बस फिर क्या मूवी की कहानी में यहीं से बड़ा ट्विस्ट आता है। इसके बाद मूवी की पूरी कहानी इसी पर आधारित है कि वो प्रजापति की लाश को कैसे ठिकाने लगाते हैं और पुलिस से कैसे बचते हैं। मूवी शुरुआत में काफी सिंपल लगती है लेकिन बाद में इतनी रोचक हो जाती है कि हर मोड़ पर नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं।

---विज्ञापन---

फिल्म की कास्ट

नीना गुप्ता और संजय मिश्रा की इस मूवी को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें नीना गुप्ता और संजय मिश्रा के साथ-साथ सौरभ सचदेवा और मानव विज भी लीड रोल में नजर आए हैं। इस मूवी को जसपाल सिंह संधू और राजीव बरनवाल ने डायरेक्ट किया है। 

यह भी पढ़ें: 3 घंटे 2 मिनट की फिल्म में दिखाया भिखारी से करोड़पति बनने का गेम, Prime Video पर हो रही ट्रेंड

First published on: Aug 27, 2025 11:54 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.