---विज्ञापन---

Prithviraj ने Salaar के लिए जो किया वो कोई और नहीं करेगा, Prashanth Neel ने ऐसा क्यों कहा?

Prashanth Neel, Prithviraj Sukumaran, Salaar: प्रशांत नील ने 'सालार' में पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ काम करने को लेकर अपना अनुभव शेयर किया।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 23, 2023 15:58
Share :
Prashanth Neel, Prithviraj Sukumaran
instagram

Prashanth Neel, Prithviraj Sukumaran, Salaar: बीते दिन यानी 22 दिसंबर को प्रभास की फिल्म ‘सालार’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। थिएटर्स में एंट्री करते ही फिल्म ने धमाका कर दिया और दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 178.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

इस बीच अब ‘सालार’ के डायरेक्टर प्रशांत नील ने पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ काम करने को लेकर अपना अनुभव शेयर किया। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- आखिर इस रूट का नाम Dunki ही क्यों, कहां तक फैला है यह अवैध धंधा?

देश में किसी और ने वो नहीं किया है, जो पृथ्वीराज ने ‘सालार’ के लिए किया- प्रशांत 

हाल ही में इंडिया टुडे से बात करते हुए प्रशांत नील ने कहा कि ये तो पहले से ही क्लियर था कि ‘सालार’ प्रभास की फिल्म है। हालांकि इसके क्लियर होने का एक कारण ये भी है कि पृथ्वीराज ना सिर्फ एक एक्टर बल्कि एक निर्देशक भी है। उनका कहना है कि देश में किसी और ने वो नहीं किया है, जो पृथ्वीराज ने ‘सालार’ के लिए किया। उन्होंने आगे कहा कि पृथ्वीराज तब तक किसी भी सीन में आगे नहीं बढ़ते है, जब तक निर्देशक को पूरी तसल्ली ना हो जाए। नील ने कहा कि प्रभास और पृथ्वीराज दोनों ने ही खुद को इसमें ढालने की कोशिश की है और ये बेहद अच्छी बात है।

प्रशांत नील की तेलुगु निर्देशन की पहली फिल्म ‘सालार’ 

बता दें कि ‘सालार’ प्रशांत नील की तेलुगु निर्देशन की पहली फिल्म है। इस फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज के अलावा श्रुति हासन, जगपति बाबू, श्रिया रेड्डी, ईश्वरी राव, माइम गोपी, टीनू आनंद जैसे कलाकारों ने बेहद शानदार काम किया है। वहीं, फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म की कहानी दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है जो आगे जाकर दुश्मन बन जाते हैं।

‘सालार’ और ‘डंकी’ में टक्कर

बताते चलें कि ‘सालार’ और ‘डंकी’ में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर हुई है। ऐसे में ये बड़ा सवाल है कि दोनों फिल्मों में से कौन-सी फिल्म क्या कमाल करेगी। हालांकि शाहरुख खान की फिल्म ने भी टिकट खिड़की पर बेहद शानदार ओपनिंग की है, लेकिन अब दोनों फिल्मों की कमाई कहां जाकर रुकेगी, ये तो वक्त ही बताएगा।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Dec 23, 2023 03:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें