Prakash Raj: मशहूर एक्टर प्रकाश राज की इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह है। ना सिर्फ इंडस्ट्री बल्कि अभिनेता अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में हना रहते हैं। इन दिनों तो स्टार्स का चर्चा में रहना लगातार बना हुआ है। अब भई फिल्मी सितारे हैं और जब वो चुनावी मैदान में उतर गए हैं तो चर्चा होना बनता भी है।
प्रकाश ने तोड़ी चुप्पी
जी हां, इन दिनों कई स्टार्स ऐसे हैं, जो अपने राजनीति सफर को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर प्रकाश राज को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वो जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, लेकिन अब प्रकाश ने इन सभी अटकलों का ऐसा जवाब दिया कि सोशल मीडिया पर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा। आइए आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कहा?
I guess they tried 😂😂😂 must have realised they were not rich enough (ideologically) to buy me.. 😝😝😝.. what do you think friends #justasking pic.twitter.com/CCwz5J6pOU
— Prakash Raj (@prakashraaj) April 4, 2024
---विज्ञापन---
मुझे अफोर्ड नहीं कर सकते- राज
दरअसल, बीते कुछ टाइम से लगातार खबरें आ रही थी कि अभिनेता प्रकाश राज राजनीति में एंट्री करने वाले हैं। इतना ही नहीं बल्कि @theskindoctor13 नाम के एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किय गया, जिसमें लिखा गया कि जाने-माने एक्टर प्रकाश राज आज दोपहर 3 बजे बीजेपी में शामिल होंगे। प्रकाश राज ने इस पोस्ट का बेहद मजेदार दिया। एक्टर ने इस पोस्ट पर रिप्लाई किया कि मुझे ऐसा लगता है कि उन्होंने कोशिश की, लेकिन उनको समझ आ गया कि वो मुझे अफोर्ड नहीं कर सकते। आपको क्या लगता हैं दोस्तों #justasking
यूजर्स ने किए कमेंट्स
जैसे ही प्रकाश का ये पोस्ट सामने आया तो यूजर्स भी इस पर रिएक्ट करने लगे। एक यूजर ने लिखा कि ये क्या चल रहा है। दूसरे ने कहा कि ये कैसा मजाक है। एक अन्य ने लिखा कि ये क्या है? इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस पोस्ट पर कर रहे हैं। हालांकि ये सिलसिला यहीं नहीं थमता और @theskindoctor13 की तरफ से एक्टर के पोस्ट पर भी जवाब आता है। देखें ट्वीट
यह भी पढ़ें- Nora Fatehi ने क्यों कहा कि सदमे में हूं? स्ट्रगल के दिन याद करते हुए बोलीं- मैं तैयार नहीं थी