---विज्ञापन---

क्या 50 करोड़ देकर Prabhas उठाएंगे राम मंदिर में खाने का खर्चा? सामने आया सच

Prabhas Team On Ram Mandir Donation: प्रभास को लेकर खबर आई है कि एक्टर ने राम मंदिर में 50 करोड़ का दान किया है। अब उनकी टीम ने इन खबरों पर रिएक्शन दिया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 19, 2024 16:26
Share :
Prabhas Team On Ram Mandir Donation
प्रभास की टीम ने राम मंदिर में 50 करोड़ डोनेट करने की रूमर्स पर किया रिएक्ट

Prabhas Team On Ram Mandir Donation: प्रभास (Prabhas) बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। वो जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Kalki 2898 AD’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा देंगे। इसके बाद जो उन्हें फैंस का प्यार मिलेगा उसका तो अभी से अंदाजा लगाया जा सकता है। लेकिन वैसे भी आज कल फैंस प्रभास की तारीफ करते नहीं थक रहे। जब से ये खबर बाहर आई है कि मशहूर साउथ और बॉलीवुड एक्टर प्रभास राम मंदिर के 22 जनवरी को होने वाले खाने के खर्च के लिए 50 करोड़ दान कर रहे हैं उनकी खूब वाहवाही हो रही है।

यह भी पढ़ें: मशहूर म्यूजिशियन ने एयरपोर्ट पर फंसे पैसेंजर्स के साथ किया ‘हम्मा-हम्मा’, वीडियो वायरल

---विज्ञापन---

प्रभास ने राम मंदिर में दान किए 50 करोड़?

हाल ही में ऐसी खबरें सुनने में आई थी कि प्रभास ने राम मंदिर के लिए 50 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं। उनके मंदिर में करोड़ों दान करने की खबर ने हर तरफ फैल गई। दरअसल, आंध्र प्रदेश के MLA Chirla Jaggireddy ने खुद इस बात का ऐलान किया था। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो साफ-साफ सबके सामने बता रहे हैं कि प्रभास राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 50 करोड़ देकर खाने का जिम्मा उठा रहे हैं। ये वीडियो सामने आया तो अब प्रभास की टीम ने भी इस पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। अब उनके फैंस के लिए एक जरूरी जानकारी सामने आई है।

क्या है सच?

खुद एक्टर की टीम ने इन दावों के पीछे की सच्चाई बताई है। हाल ही में प्रभास के एक टीम मेंबर ने इंटरव्यू में साफ किया कि ये सब खबरें महज अफवाहें हैं इनमें कोई सच्चाई नहीं है। यानी एक्टर ने कोई 50 करोड़ डोनेट नहीं किए हैं, उनके नाम पर उड़ रही रूमर्स फेक हैं। साथ ही अभी तक ये भी कंफर्म नहीं हो पाया है कि एक्टर को इस प्रोग्राम में शामिल होने का न्योता भीं मिला है या नहीं। मगर अब सच दुनिया के सामने आ गया है। आंध्र प्रदेश के MLA द्वारा दिए गए बयान में कोई सच्चाई नहीं है।

इन एक्टर्स को भी मिला न्योता

वैसे बता दें, कई दिग्गज कलाकारों को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का इनविटेशन मिल चुका है। इस लिस्ट में कई साउथ एक्टर्स का नाम भी शामिल है। रजनीकांत (Rajinikanth), धनुष (Dhanush), राम चरण (Ram Charan) और चिरंजीवी (Chiranjeevi) को इस इवेंट में हिस्सा लेने का मौका मिला है। अब प्रभास का नाम भी इस लिस्ट में है या नहीं अभी तक एक्टर ने इस बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं की है। फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि प्रभास राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनेंगे या नहीं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 19, 2024 04:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें