---विज्ञापन---

मशहूर डायरेक्टर का निधन, फांसी के फंदे पर झूलकर दी जान

Director Vinod Dondale Passed Away: फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर आई है। एक जाने-माने डायरेक्टर का निधन हो गया है। आत्महत्या कर डायरेक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अब उन्होंने ऐसा क्यों किया? उसका खुलासा उनके सुसाइड नोट में हुआ है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jul 21, 2024 18:36
Share :
Director Vinod Dondale Passed Away
Director Vinod Dondale Passed Away

Director Vinod Dondale Passed Away: फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लग गया है। एक मशहूर डायरेक्टर का निधन हो गया। जिस तरह से डायरेक्टर की जान गई अब पूरी इंडस्ट्री सदमे में है और हर कोई सोच में डूबा हुआ है। दरअसल, डायरेक्टर ने अब खुद अपने हाथों से अपनी जान ले ली है। ऐसे में हर कोई शॉक्ड रह गया है। उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया अब उसका भी खुलासा हो गया है। इस आत्महत्या के मामले के सामने आने के बाद हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई है।

डायरेक्टर ने घर पर लगाई फांसी

बता दें, कन्नड़ के पॉपुलट डायरेक्टर विनोद डोंडाले अब हमारे बीच नहीं रहे। महज 49 साल की उम्र में उन्होंने सुसाइड कर लिया और अपनी जान लेकर परिवार को अकेला दुख में छोड़ गए। कई कन्नड़ शोज डायरेक्ट कर चुके विनोद डोंडाले ने अपने घर पर ही फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जान ले ली। उन्होंने शनिवार की सुबह अंतिम सांस ली थी। बता दें, डायरेक्टर विनोद डोंडाले नगरभावी में रहते थे और वहीं पर उन्होंने दम तोड़ा है।

---विज्ञापन---

सुसाइड नोट में बताया इस बड़े कदम का कारण

अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को छानबीन में एक ऐसी चीज मिली है जिससे उनका ये कदम उठाने का कारण भी सामने आ गया है। दरअसल, पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। बताया जा रहा है कि अपनी जान लेने से पहले विनोद डोंडाले ने एक छोटा-सा सुसाइड नोट छोड़ा था। इस लेटर में डायरेक्टर ने कहा है कि उनकी मौत के जिम्मेदार वो खुद हैं और फाइनेंशियल प्रोब्लेम्स की वजह से उन्होंने मौत को गले लगाने का फैसला लिया है। अब पुलिस ने ये मामला अप्राकृतिक मौत के रूप में दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: बेबी के जन्म के बाद रोती दिखीं Alanna, Ananya Panday के भांजे का नाम भी हुआ रिवील

फिल्म करने वाले थे डायरेक्ट

बता दें, वो जल्द ही ‘अशोका ब्लेड’ नाम की फिल्म डायरेक्ट करने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। वैसे विनोद डोंडाले ‘करीमन’, ‘शांतम पापम’ और ‘मौना रागा’ जैसे कई पॉपुलर कन्नड़ शोज डायरेक्ट कर चुके थे। लेकिन अब उन्होंने अपनी समस्याओं से हार मानकर न सिर्फ अपनी जान ले ली है बल्कि अपनी बीवी और तीन बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। अब डायरेक्टर के निधन पर इंडस्ट्री के लोग दुख मना रहे हैं और उनके परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jul 21, 2024 05:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें