---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

एक ‘बिस्कुट’ ने ली मशहूर डांसर की जान, Orla Baxendale के निधन से इंडस्ट्री में पसरा मातम

Popular Dancer Orla Baxendale Passed Away: मशहूर डांसर का बिस्कुट खाने की वजह से निधन हो गया है। उनकी मौत से अब हर तरह शोक की लहर दौड़ गई है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jan 26, 2024 17:10
Popular Dancer Orla Baxendale Passed Away
'बिस्कुट' खाकर मशहूर डांसर का निधन

Popular Dancer Orla Baxendale Passed Away: अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे पढ़कर आपको भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा। एक मशहूर डांसर का बेहद कम उम्र में निधन हो गया है। महज 25 साल की डांसर ओर्ला बैक्सेंडेल (Orla Baxendale) अब हमारे बीच नहीं रहीं। लेकिन उनकी मौत की वजह जानकर आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। जिस वजह से उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा है उसका कारण न कोई बीमारी है और न ही कोई एक्सीडेंट और न ही आत्महत्या बल्कि ओर्ला बैक्सेंडेल तो बस एक ‘बिस्कुट’ खाकर जान से हाथ धो बैठी हैं।

यह भी पढ़ें: पिता की तीसरी शादी से Sania Mirza का बेटा हुआ मेंटली डिस्टर्ब? स्कूल में उड़ रही खिल्ली?

---विज्ञापन---

बिस्कुट खाकर कोमा में पहुंची डांसर

सुनकर आपको भी झटका लगा होगा लेकिन सच यही है कि सिर्फ एक मामूली से बिस्कुट ने प्रोफेशनल डांसर की जान ले ली है। न्यूयॉर्क की इस डांसर ने जैसे ही बिस्कुट खाया वो कोमा में चली गईं। इस बिस्कुट की वजह से उनके बॉडी ऑर्गन्स ने काम करना भी बंद कर दिया। जिसके बाद कई हफ्तों तक उन्होंने हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ी, लेकिन इस बिस्‍कुट के आगे वो अपनी जिंदगी हार गईं। अब ये खबर सभी फैंस और पूरी दुनिया को चौंका रही है लेकिन इस बिस्‍कुट की सच्चाई जाननी बेहद जरूरी है ताकि आगे कभी किसी और के साथ ऐसा न हो।

जांच में हुआ बड़ा खुलासा

कहा जा रहा है कि ओर्ला बैक्सेंडेल को बिस्कुट खाने का काफी शौक था। वो चाय और बिस्कुट का घर बैठकर लुफ्त उठाया करती थीं और दिसंबर के आखिरी हफ्ते में भी कुछ ऐसा ही हुआ। ओर्ला बैक्सेंडेल एक पार्टी में पहुंची थीं जहां उन्होंने कुछ बिस्कुट खा ल‍िए और तुरंत उनकी हालत सीरियस हो गई। वहीं, अब पता चला है कि 11 जनवरी को डांसर का निधन हुआ है। जब इस खबर से हंगामा मचा तो इसकी जांच हुई और तब जाकर ये पता चला कि डांसर ने जो बिस्कुट खाया था उसमें मूंगफली थीं। दरअसल, ओर्ला बैक्सेंडेल नट से एलर्जिक थीं, ऐसे में ये बिस्कुट खाते ही उन्हें रिएक्शन हो गया। उनकी इस मेडिकल कंडीशन को ‘एनाफिलेक्टिक शॉक’ कहते हैं।

किसकी गलती से हुई मौत?

अब उनकी मौत किसकी गलती से हुई है ये पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। हो सकता हैं कि डांसर को अपनी इस एलर्जी के बारे में जानकारी न हो। वहीं, इस बिस्‍कुट से जुड़ी एक और कहानी सामने आई है। कहा जा रहा है कि ये बिस्कुट एक सुपर मार्केट से खरीदा हुआ था और इस पर ये नहीं लिखा गया था कि इसके अंदर मूंगफली है। इस लापरवाही से एक उभरती कलाकार ने अपनी जिंदगी गवा दी। अब इस केस में स्टोर के मालिक और थोक व्यापारी दोनों आरोपी बताए जा रहे हैं।

First published on: Jan 26, 2024 04:35 PM

संबंधित खबरें