---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘अबकी बार मोदी सरकार’ से ‘गूगली वूगली वूश’ तक, ये हैं Piyush Pandey के टॉप 6 विज्ञापन

Piyush Pandey Death: एड गुरू पीयूष पांडे का निधन हो गया है. उन्होंने एडवरटाइजिंग इंडसट्री में काफी योगदान दिया है. मोदी सरकार के एड से लेकर पॉन्ड्स के एड तक इस लिस्ट में शामिल है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 24, 2025 12:11
Piyush Pandey Death
पीयूष पांडे के टॉप 6 विज्ञापन

Piyush Pandey Death: इंडियन एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री के दिग्गज एड गुरू पीयूष मिश्रा अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. पीयूष पांडे के निधन से पूरी इंडस्ट्री में गम का माहौल है. पीयूष पांडे ने एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री में कई फेमस विज्ञापन दिए हैं जो आज भी फेमस हैं. उनका अंतिम संस्कार आज यानी 24 अक्टूबर की शाम को किया जाएगा. परिवार और करीबियों की मौजूदगी में पीयूष पांडे को आखिरी विदाई दी गई. पॉन्ड्स के एड से लेकर फेविकोल के एड तक, ऐसे कई सुपरहिट एटरवरटाइजमेंट हैं जो पीयूष पांडे ने ही लिखे हैं. चलिए जानते हैं लिस्ट में कौन-कौन से एड शामिल हैं?

1- फेविकोल एड

फेविकोल का फेमस विज्ञापन साल 2007 में रिलीज हुआ था. आते ही उनका ये एड घर-घर में फेमस हो गया था. इस एड में एक बस पर बहुत सारे लोग बैठे होते हैं और बस एक ऐसे रास्ते से जाती है जो काफी ऊबड़ खाबड़ होता है. इसके बाद भी बस से कोई नहीं गिरता. इस एड में फेविकोल के जोड़ को दिखाया गया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ लिखने वाले एड गुरु पीयूष पांडे का निधन, ‘अबकी बार मोदी सरकार’ का भी दिया था नारा

2- कैडबरी डेयरी मिल्क

कैडबरी डेयरी मिल्क का क्रिकेट वाला एड भी पीयूष पांडे ने ही बनाया था. ये भी साल 2007 में रिलीज हुआ था. इस विज्ञापन की टैग लाइन ‘कुछ खास है जिंदगी में’ काफी फेमस हुई थी. ये गाना आज भी लोगों के जहन में जिंदा है. इस एड में क्रिकेट मैच दिखाया है और मैच के बीच में एक लड़की डेयरी मिल्क चॉकलेट खाते हुए फील्ड में उतरकर डांस करने लगती है.

---विज्ञापन---

3- पॉन्ड्स क्रीम एड

पॉन्ड्स क्रीम का फेमस एड भी पीयूष पांडे ने ही बनाया था. इसकी पंच लाइन ‘गूगली वूगली वूश’ बेहद फेमस हुई थी. आज भी फैंस इस टैग लाइन को गुनगुनाते नजर आते हैं. ये ऑडियंस में बेहद पॉपुलर है. इस एड में स्किन क्रीम पॉन्ड्स के फायदों के बारे में बताया गया है.

4- एशियन पेंट्स

एशियन पेंट्स का ये एड साल 2002 में रिलीज हुआ था. वहीं इस गाने की टैग लाइन ‘हर घर कुछ कहता है’ घर-घर में फेमस हो गई थी. इस एड ने बहुत से लोगों के दिल को छुआ था. वहीं इसमें दीवारों पर फैमिली की तस्वीरों से भरी यादों का दिखाया गया है. आज भी इसकी टैग लाइन लोगों को याद है.

5- वोडाफोन वाला विज्ञापन

वोडाफोन का पग वाला विज्ञापन भी पीयूष पांडे ने ही बनाया था. इसमें छोटे-छोटे जूजू को दिखाया गया था. बच्चों को ये एड काफी पसंद आया था. आज भी ये कहीं दिख जाता है तो पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. ये एड काफी फेमस हुआ था. घर-घर में ये एड छा गया था.

यह भी पढ़ें: 911 Nashville फेम हीरोइन का 23 की उम्र में निधन, 10 साल से इस बीमारी से जूझ रही थी एक्ट्रेस

6- अबकी बार मोदी सरकार

साल 2014 में आए मोदी सरकार के एड में भी पीयूष पांडे का बड़ा योगदान रहा है. इस एड का स्लोगन भी पीयूष ने ही दिया था. ‘बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार’ ये पंच लाइन आज भी काफी फेमस है. इस स्लोगन का असर ऑडियंस पर काफी गहरा पड़ा था और ये सुनने में भी बेहद कैची था.

First published on: Oct 24, 2025 12:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.