Pawan Kalyan Birthday: साउथ के सुपरस्टार्स की बात करें तो इसमें पवन कल्याण का नाम आना लाजमी है। 2 सितंबर को पवन अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं। पवन की लाइफ में जितनी सक्सेसफुल है, उसमें उतने ही उतार-चढ़ाव भी आए हैं। पवन के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कई खास बातें बता रहे हैं। आइए जानते हैं कि कैसे फिल्मों में सुपरस्टार बनने के बाद वो राजनीति में गए और उन्होंने तीन शादियां की।
फिल्मों से बने सुपरस्टार
पवन कल्याण के फिल्मी करियर की अगर बात करें तो पवन ने साल 1996 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। कहा जाता है कि पवन फिल्मों में नहीं आना चाहते थे, लेकिन उनकी भाभी ने उन्हें समझाया और इसके बाद ही उन्होंने फिल्मों में आने का मन बनाया। पवन का अपनी भाभी के साथ बेहद खास बॉन्ड रहा है। फिल्मी दुनिया में सफल होने के बाद पवन ने राजनीति में कदम रखा और वहां भी उनका सिक्का चल गया।
राजनीति में भी किंगमेकर बनकर उभरे
जी हां, पवन कल्याण आज के समय में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री हैं। पवन कल्याण की राजनीति में भी किंगमेकर बनकर उभरे हैं और उन्होंने अपनी पहचान बनाई है। पवन की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सक्सेसफुल है उनकी पर्सनल लाइफ भी उतनी ही उतार-चढ़ाव वाली रही है। जी हां, पवन की तीन शादियां हुई हैं। हालांकि, पहली दो शादी उनकी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल सकी।
पहली और दूसरी शादी से तलाक
पवन कल्याण ने पहली शादी नंदिनी से की थी, जो एक अरेंज मैरिज थी। हालांकि, पवन और नंदिनी की शादी लंबे समय तक नहीं चल सकी थी। साल 2007 में दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद पवन कल्याण ने साल 2009 में रेनू देसाई संग दूसरी शादी की थी। शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी और दोनों ने अलग होने का फैसला किया।
रूसी मॉडल से की है तीसरी शादी
इसके बाद पवन ने तीसरी शादी रूसी मॉडल अन्ना लेजनेवा से की। अन्ना लेजनेवा, पवन की मौजूदा वाइफ हैं। साल 2013 में कपल ने शादी की थी। इस शादी से दोनों को एक बेटा और एक बेटी है। आज पवन, अन्ना लेजनेवा के साथ एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Avika Gor-Milind Chandwani पहुंचे बप्पा के दर्शन करने, कपल ने ‘लालबाग चा राजा’ के दरबार में टेका माथा