Rajkumar Rao And Patralekha: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने अपने फैंस को डबल खुशी दी है। एक तरफ एक्टर की मच अवेटेड फिल्म ‘मालिक’ आज 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दूसरी ओर एक्टर ने एक पोस्ट के जरिए फैंस को बताया है कि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं। राजकुमार राव और पत्रलेखा अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पत्रलेखा ने पहली बार मीडिया के सामने आकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है। उन्होंने पति राजकुमार राव के साथ पैपराजी को पोज दिए हैं।
पत्रलेखा ने फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप
सोशल मीडिया पर राजकुमार राव और पत्रलेखा का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राजकुमार राव और पत्रलेखा दोनों ही पब्लिक प्लेस पर नजर आ रहे हैं। राजकुमार अपनी वाइफ का हाथ पकड़कर उन्हें आगे लेकर आते हैं और इसके बाद दोनों ने मीडिया के सामने आकर पोज देते हैं। इस दौरान एक्ट्रेस का बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है। यही नहीं उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ तौर पर देखा जा सकता है। वह पूरी गर्मजोशी के साथ अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Raj Nidimoru के साथ विदेश में एन्जॉय करती दिखीं Samantha, तस्वीरों ने डेटिंग रूमर्स को दी हवा
बॉसी लुक में नजर आईं पत्रलेखा
वीडियो में आप देख सकते हैं कि राजकुमार राव ने लाइट ब्राउन कलर का सूट पहन रखा है, जबकि पत्रलेखा ने न्यूट्रल टोन कलर का टू पीस सूट पहना हुआ है। बॉसी लुक के साथ में एक्ट्रेस ने अपने बालों को ओपन रखा है, जबकि मिनिमल मेकअप किया हुआ है। दोनों स्माइल देते हुए पैपराजी को पोज देते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इस दौरान राजकुमार राव और पत्रलेखा ने प्रेग्नेंसी को लेकर किसी भी तरह का कमेंट नहीं किया।
शादी के चार साल बाद बनेंगे पेरेंट्स
गौरतलब है कि राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 15 नवंबर साल 2021 में धूमधाम से शादी रचाई थी। अब शादी के करीब चार साल बाद ये कपल अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार है। जैसे ही दोनों ने इस गुड न्यूज को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कपल को बधाई दी। सेलेब्रिटीज भी कपल को बधाई देने से नहीं चूके।