---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Priyanka Chopra के भाई की शादी पर Parineeti ने यूं किया रिएक्ट, पति Raghav के साथ गेस्ट में बैठी आई थीं नजर

Parineeti Reacting on Sidharth Chopra Wedding: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में कजन भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी अटेंड की। शादी को लेकर अभिनेत्री ने क्या कहा,चलिए आपको बताते हैं?

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Feb 9, 2025 10:49
Parineeti Reacting on Sidharth Chopra Wedding
Parineeti Reacting on Sidharth Chopra Wedding

Parineeti Reacting on Sidharth Chopra Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पति राघव चड्ढा हाल ही में प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में शामिल हुए थे। इस शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। शादी के एक दिन बाद जब परिणीति मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, तो पैपराजी ने उनसे शादी को लेकर सवाल किया। इस पर परिणीति ने क्या कुछ कहा, चलिए आपको बताते हैं?

परिणीति ने स्माइल के साथ कहा लवली

मुंबई एयरपोर्ट पर 8 फरवरी को परिणीति चोपड़ा एक ब्लैक आउटफिट में बेहद स्टाइलिश नजर आईं। कैमरे की नजरों में आते ही पैपराजी ने उनसे सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के बारे में पूछा। उनसे पूछा गया कि कैसी रही शादी?। इस सवाल के जवाब में परिणीति ने चेहरे पर स्माइल के साथ इसका जवाब दिया और कहा, ‘लवली!’

---विज्ञापन---

प्रियंका-परिणीति में सब कुछ सही?

इसके बाद मीडिया को बाय बोलकर परिणीति वहां से चली गईं। हालांकि परिणीति के इस जवाब के बाद भी बहुत सारे सवाल हैं जिनका जवाब अब तक नहीं मिला है। आखिर अपने कजन भाई की शादी में गेस्ट बनकर पति राघव के साथ क्यों बैठी हुई थीं एक्ट्रेस, ये फिलहाल किसी को नहीं पता। वो अपने परिवार के साथ जश्न में आगे-आगे क्यों नहीं रहीं, जबकि उनके साथ कजन प्रियंका-सिद्धार्थ के साथ-साथ ही मौजूद थे। इन सभी बातों को मन में एक ही सवाल आता है कि क्या दोनों बहनों के बीच सबकुछ सही है?

---विज्ञापन---

परिणीति और राघव चड्ढा का लुक

शादी में परिणीति और राघव चड्ढा दोनों का लुक चर्चा में रहा। परिणीति ने एक खूबसूरत स्कर्ट पहनी थी, जिसे उन्होंने लाल रंग के ब्लाउज और जैकेट के साथ मैच किया था, जबकि राघव ने सफेद रंग की कुर्ता पहन रखा था, जिस पर उन्होंने ब्राउन नेहरू जैकेट डाला था।

बहन प्रियंका ने शेयर किया हर पल

आपको बता दें शादी से बहन प्रियंका चोपड़ा ने हर पल को अपने फैंस के साथ शेयर किया। उन्होंने हल्दी, मेंहदी, संगीत और शादी के सभी समारोहों की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए। प्रियंका ने शादी के बाद एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘एक जीवन भर के प्यार, हंसी, धूप और खुशियों के लिए #SidNee की शादी!’

यह भी पढ़ें: कैंसर ने ले ली मशहूर एक्टर की जान, बेटी ने की Tony Roberts के निधन की पुष्टि

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 09, 2025 10:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें