---विज्ञापन---

‘देश का नाम खराब होगा…’, नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद Pankaj Tripathi ने क्यों कही ये बात?

Pankaj Tripathi: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और यामी गौतम (Yami Gautam) के साथ फिल्म ‘ओ माय गॉड 2’ (OMG 2) में नजर आने वाले पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर फैंस के बीच अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है। हाल में एक्टर को दिल्ली में आयोजित हुए 69वें राष्ट्रीय […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Aug 26, 2023 16:26
Share :
Pankaj Tripathi
Pankaj Tripathi

Pankaj Tripathi: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और यामी गौतम (Yami Gautam) के साथ फिल्म ‘ओ माय गॉड 2’ (OMG 2) में नजर आने वाले पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर फैंस के बीच अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है। हाल में एक्टर को दिल्ली में आयोजित हुए 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (69th National Film Awards) से नवाजा गया। पंकज त्रिपाठी अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। एक्टर अभी तक अपने पिता पंडित बनारस त्रिपाठी के निधन से अभी उभर नहीं पा रहे हैं। हालांकि, इसी बीच एक्टर को फिल्म ‘मिमी’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।

कई सालों से लोगों का मनोरंजन करने वाले ‘मिर्ज़ापुर’ के कालीन भैया ने जब इसके बारे में पूछा गया कि वो य सब कैसे कर लेते हैं तो इसका जवाब देते हुए एक्टर ने सबसे पहले नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा को अपनी कला का श्रेय दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘अगर मैं खराब अभिनय करूंगा, तो देश की प्रतिष्ठा को नुकसान होगा’।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची Kriti Sanon, ‘गंगूबाई’ के लिए कही ये बात

गंदे अभिनय से होगा देश का नाम खराब – Pankaj Tripathi

एक्टर ने बात करते हुए आगे कहा कि ‘गंदा अभिनय करूंगा बस देश का नाम खराब होगा। मैं ‘नेशनल’ स्कूल ऑफ ड्रामा से हूं। हमारा संस्थान सरकार और करदाताओं द्वारा वित्त पोषित है’। अपनी बात रखते हुए पंकज त्रिपाठी आगे कहते हैं कि ‘मैं किसी निजी अभिनय संस्थान से नहीं हूं। इसके अलावा अभिनय मुख्य रूप से दो चीजों के बारे में है अनुभव और कल्पना’।

पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 ने कमाए इतने करोड़ 

अपने अभिनय के बारे में बात करते हुए एक्टर ने आगे कहा कि ‘कैमरे के सामने सालों तक काम करना काम आता है। बेशक, मूल बातें नाट्यशास्त्र से हैं, लेकिन अगर मैं समझाने जाऊं वो विस्तार से आप सभी बोर हो जायेंगे’। बात दें कि हाल में पकंज त्रिपाठी फिल्म ‘OMG 2’ में नजर आ रहे हैं। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस 120 करोड़ तक की कमाई की है।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Aug 26, 2023 04:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें