TrendingGold Silver PriceBMCDonald Trump

---विज्ञापन---

40 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में घिरे पलाश मुच्छल, स्मृति मंधाना के दोस्त ने लगाया इल्जाम

बॉलीवुड के सिंगर और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल पर सांगली के वैभव माने ने 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. यह मामला निवेश से जुड़ा हुआ है. इतना नहीं वैभव माने महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के बचपन के दोस्त भी है. आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में.

पलाश मुच्छल 40 लाख रुपये के धोखाधड़ी के मामले में फंसे. (File Photo)

बॉलीवुड के फिल्ममेकर और संगीतकार पलाश मुच्छल भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना से सगाई टूटने के बाद सुर्खियों में आए थे. वहीं अब पलाश एक और नई मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल पलाश मुच्छल पर सांगली (महाराष्ट्र) के वैभव माने ने 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. वैभव ने इसकी शिकायत सांगली जिला पुलिस के पास दर्ज कराई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक वैभव माने, स्मृति मंधाना के बचपन के दोस्त भी है. बता दें कि वैभव एक फिल्म फाइनेंसर है. उन्होंने शिकायत में दावा किया है कि पलाश मुच्छल जब संगाली आए थे, तो उस वक्त स्मृती मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना ने पहचान कराई थी. वैभव ने आरोप लगाया है कि पलाश ने एक फिल्म बनाने के लिए उनसे 40 लाख रुपये लिए थे.

यह भी पढ़ें: ‘बॉर्डर 2’ ही नहीं, पहले ये 5 फिल्में भी गल्फ देशों में हो चुकीं बैन, देखिए लिस्ट में किस-किस का नाम

---विज्ञापन---

स्मृति मंधाना के दोस्त ने लगाया आरोप

वैभव माने ने पुलिस से शिकायत में कहा है कि पलाश मुच्छल ने उनसे एक फिल्म बनाने के लिए 40 लाख रुपये लिए थे. लेकिन यह फिल्म आज तक बनी ही नहीं है. वैभव ने आगे आरोप लगाया है, जब मैने पैसे लौटाने को बोला, तो पलाश मुच्छल ने साफ इनकार कर दिया है या टालमटोल किया है. आपको बता दें कि वैभव ने इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज और लेन-देन के सबूत भी पुलिस को सौंप दिया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 18 साल बाद कहां हैं ‘Slumdog Millionaire’ के 3 बच्चे? किसी ने बनाई पहचान तो कोई लौट गया झुग्गी

पलाश मुच्छल को नहीं आया कोई जवाब  

हालांकि, पलाश मुच्छल की ओर से अभी तक इस मामले में कोई रिएक्शन नहीं आया है. लेकिन सांगली पुलिस अब वैभव माने के द्वारा जमा कराए गए दस्तावेजों की जांच कर रहे है. बता दें कि पलाश मुच्छल और भारतीय टीम की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना की सगाई नवंबर के महीने में टूट गई थी, जिसके बाद से ही पलाश मुच्छल सुर्खियों में बने हुए है. 


Topics:

---विज्ञापन---