Pakistani Actress Saba Qamar Hospitalised: पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस सबा कमर को लेकर बड़ी खबर आ रही है। सबा कमर को खराब तबीयत के चलते आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जानकारी है कि शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस की हालत खराब हो गई और उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। आइए जानते हैं कि अब कैसी है सबा की हालत?
कैसी है सबा कमर की तबीयत?
सबा कमर की तबीयत की बात करें तो सुनने में आया है कि अभिनेत्री पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। pakistanicinemaa नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने भी एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस की एक फोटो शेयर की गई है, जिसमें वो अस्पताल के स्टॉफ के साथ नजर आ रही हैं।
सबा का पोस्ट आया सामने
पोस्ट को देखकर लग रहा है कि इस पोस्ट को अभिनेत्री के इंस्टाग्राम स्टोरी से शेयर किया गया है। पोस्ट में सबा ने लिखा है कि हेलो, मेरे प्यारे लोगों, आप सभी के प्या, चिंता और दुआओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं बिल्कुल ठीक हूं। बस थोड़ा-सा रुक गई थी, लेकिन अब मैं वापस आ गई हूं, जो कभी गई ही नहीं थी। मैं कहीं नहीं जा रही, तो तैयार हो जाओ।
सबा को क्या हुआ?
मिली जानकारी के अनुसार, सुनने में आया है कि एक्ट्रेस सेट पर थी और शूटिंग कर रही थी। इस दौरान अचानक से सबा बेहोश हो गई और तत्काल शूटिंग को रोकना पड़ा। इसके बाद सबा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया। सूत्रों की मानें तो सबा की हालत गंभीर थी और डाक्टरों ने कई टेस्ट किए और उनकी एंजियोग्राफी भी की।
तनाव और थकान की वजह से बिगड़ी तबीयत
डाक्टरों का कहना है कि अगर सबा को समय से अस्पताल नहीं लाया जाता या उन्हें इलाज नहीं मिलता तो ये उनके लिए जानलेवा भी हो सकता था। सबा की खराब तबीयत का कारण ज्यादा तनाव और थकान बताई जा रही है। एक्ट्रेस से जुड़े करीबी सूत्र की मानें तो उसका कहना है कि सबा एक नए प्रोजेक्ट पर काम रह हैं और वो इसको लेकर बहुत बिजी हैं।
यह भी पढ़ें- Roshni Walia कौन हैं? जो Son of Sardaar 2 में बनी Ajay Devgn की को-स्टार