Expensive Actress in 50s: जब नया नया सिनेमा अस्तित्व में आ रहा था, उस वक्त भी हीरो और हीरोइन्स का खूब क्रेज था. उनके जैसे कपड़े, स्टाइल लोग सब कॉपी करते थे. कई लोग एक्टर्स को भगवान की तरह पूंजते थे. इतने भयंकर स्टारडम में ही इस एक्ट्रेस के भी लाखों फैंन थे. अपनी सुंदरता और एक्टिंग के दम पर इन्होंने जनता का खूब दिल जीता. लेकिन साथ ही इन्होंने खूब पैसा भी कमाया. उस जमाने में इनकी फीस अफोर्ड करने के लिए निर्माताओं के पसीने छूट जाते थे. आइए जानते हैं उस एक्ट्रेस के बारे में, जिनकों 50 के दशक में सबसे महंगी हीरोइन माना जाता था.
यह भी पढ़ें: ‘मैं शादी कर चुका…’, गर्लफ्रेंड गौरी को लेकर बोले आमिर खान, बताई अपनी दिल की बात
तेलुगु सिनेमा की हीरोइन
उस दौर में जब बॉलीवुड अपनी उड़ान भरने के लिए पंख मजबूत कर रहा था, तभी तेलुगु सिनेमा की इस हीरोइन की फीस बड़े बड़े निर्माताओं के पसीने छुड़ा देती थी. इनका नाम पी. भानुमति था. 50 के दशक में ये सबसे महंगी एक्ट्रेस थीं. भानुमति की फीस इतनी ज्यादा थी कि किसी फिल्म के कुल बजट का लगभग आधा हिस्सा सिर्फ उन्हें देने में चला जाता था.
छोटे बजट की फिल्में
उस जमाने में फिल्में छोटे बजट की होती थीं, लेकिन उनकी डिमांड इतनी ऊंची थी कि प्रोड्यूसर मजबूर होकर इतनी बड़ी रकम देते थे. उनकी एक्टिंग, गायन और डांस की काबिलियत ने उन्हें अलग मुकाम दिया. वे सिर्फ अभिनेत्री नहीं, बल्कि गायिका और निर्देशक भी थीं.
यह भी पढ़ें: ‘बिस्तर गीला होता है…’, पत्नी ट्विंकल खन्ना को लेकर Tv पर अक्षय कुमार ने कही ये बात, सबके सामने खोली पोल
पी. भानुमति का फिल्मी करियर
भानुमति ने कुल 97 फिल्मों में काम किया. इनमें 58 तेलुगु, 34 तमिल और 5 हिंदी फिल्में शामिल हैं. उनकी मशहूर फिल्मों में मल्लेश्वरी और कृष्ण प्रेम जैसी हिट फिल्में हैं. मल्लेश्वरी एक म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर थी, जिसमें उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग और गाने से दर्शकों का दिल जीता. लोग उनकी फिल्में देखने के लिए थिएटरों में उमड़ पड़ते थे.
सिनेमा पर राज करने वाली
भानुमति आत्मविश्वासी और मजबूत महिला थी. उस जमाने खुद के लिए खड़ी होकर अपने काम के लिए पैसे मांगना और अपनी मांग पर अडिग रहना काफी मुश्किल था. लेकिन भानुमति ने कभी अपना सिर नहीं झुकाया और 50 की दशक की सबसे मजबूत और महंगी एक्ट्रेस बनीं. भानुमति का करियर 60 साल लंबा रहा. उन्होंने न सिर्फ अभिनय किया, बल्कि फिल्मों में गाने भी गाए और कुछ फिल्मों का निर्देशन भी किया. वे तेलुगु और तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी स्टार बनीं. हिंदी सिनेमा में उनकी कुछ फिल्में आईं, लेकिन उनका मुख्य काम दक्षिण भारतीय सिनेमा में रहा.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिसने ‘चुड़ैल’ बन डराया, फिर हुईं कहीं लापता; 24 साल पहले दी थी ब्लॉकबस्टर
Expensive Actress in 50s: जब नया नया सिनेमा अस्तित्व में आ रहा था, उस वक्त भी हीरो और हीरोइन्स का खूब क्रेज था. उनके जैसे कपड़े, स्टाइल लोग सब कॉपी करते थे. कई लोग एक्टर्स को भगवान की तरह पूंजते थे. इतने भयंकर स्टारडम में ही इस एक्ट्रेस के भी लाखों फैंन थे. अपनी सुंदरता और एक्टिंग के दम पर इन्होंने जनता का खूब दिल जीता. लेकिन साथ ही इन्होंने खूब पैसा भी कमाया. उस जमाने में इनकी फीस अफोर्ड करने के लिए निर्माताओं के पसीने छूट जाते थे. आइए जानते हैं उस एक्ट्रेस के बारे में, जिनकों 50 के दशक में सबसे महंगी हीरोइन माना जाता था.
यह भी पढ़ें: ‘मैं शादी कर चुका…’, गर्लफ्रेंड गौरी को लेकर बोले आमिर खान, बताई अपनी दिल की बात
तेलुगु सिनेमा की हीरोइन
उस दौर में जब बॉलीवुड अपनी उड़ान भरने के लिए पंख मजबूत कर रहा था, तभी तेलुगु सिनेमा की इस हीरोइन की फीस बड़े बड़े निर्माताओं के पसीने छुड़ा देती थी. इनका नाम पी. भानुमति था. 50 के दशक में ये सबसे महंगी एक्ट्रेस थीं. भानुमति की फीस इतनी ज्यादा थी कि किसी फिल्म के कुल बजट का लगभग आधा हिस्सा सिर्फ उन्हें देने में चला जाता था.
छोटे बजट की फिल्में
उस जमाने में फिल्में छोटे बजट की होती थीं, लेकिन उनकी डिमांड इतनी ऊंची थी कि प्रोड्यूसर मजबूर होकर इतनी बड़ी रकम देते थे. उनकी एक्टिंग, गायन और डांस की काबिलियत ने उन्हें अलग मुकाम दिया. वे सिर्फ अभिनेत्री नहीं, बल्कि गायिका और निर्देशक भी थीं.
यह भी पढ़ें: ‘बिस्तर गीला होता है…’, पत्नी ट्विंकल खन्ना को लेकर Tv पर अक्षय कुमार ने कही ये बात, सबके सामने खोली पोल
पी. भानुमति का फिल्मी करियर
भानुमति ने कुल 97 फिल्मों में काम किया. इनमें 58 तेलुगु, 34 तमिल और 5 हिंदी फिल्में शामिल हैं. उनकी मशहूर फिल्मों में मल्लेश्वरी और कृष्ण प्रेम जैसी हिट फिल्में हैं. मल्लेश्वरी एक म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर थी, जिसमें उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग और गाने से दर्शकों का दिल जीता. लोग उनकी फिल्में देखने के लिए थिएटरों में उमड़ पड़ते थे.
सिनेमा पर राज करने वाली
भानुमति आत्मविश्वासी और मजबूत महिला थी. उस जमाने खुद के लिए खड़ी होकर अपने काम के लिए पैसे मांगना और अपनी मांग पर अडिग रहना काफी मुश्किल था. लेकिन भानुमति ने कभी अपना सिर नहीं झुकाया और 50 की दशक की सबसे मजबूत और महंगी एक्ट्रेस बनीं. भानुमति का करियर 60 साल लंबा रहा. उन्होंने न सिर्फ अभिनय किया, बल्कि फिल्मों में गाने भी गाए और कुछ फिल्मों का निर्देशन भी किया. वे तेलुगु और तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी स्टार बनीं. हिंदी सिनेमा में उनकी कुछ फिल्में आईं, लेकिन उनका मुख्य काम दक्षिण भारतीय सिनेमा में रहा.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिसने ‘चुड़ैल’ बन डराया, फिर हुईं कहीं लापता; 24 साल पहले दी थी ब्लॉकबस्टर