हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/ओटीटी/Emraan Hashmi संग रोमांस पर क्या बोलीं जोया अफरोज? Taskaree में साथ काम करने पर दिया रिएक्शन
ओटीटी
Emraan Hashmi संग रोमांस पर क्या बोलीं जोया अफरोज? Taskaree में साथ काम करने पर दिया रिएक्शन
Zoya Afroz: इमरान हाशमी की वेब सीरीज 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' ओटीटी पर आ चुकी है और इसे लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है. इस बीच अब जोया अफरोज ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है.
Emraan Hashmi, Zoya Afroz. image credit- social media
Share :
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़
Zoya Afroz: ओटीटी पर फिल्मों और सीरीज का आना-जाना लगा रहता है. हाल ही में इमरान हाशमी की वेब सीरीज 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' रिलीज हुई है, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है. इस सीरीज में इमरान हाशमी के साथ जोया अफरोज भी नजर आई हैं, जिन्होंने सीरीज में बेहद अहम किरदार निभाया है. इस बीच उन्होंने इमरान संग काम करने पर बात की. आइए जानते हैं कि जोया ने क्या कहा?
जोया ने शेयर किया एक्सपीरियंस
दरअसल, जोया अफरोज ने बॉलीवुड हंगामा के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इस बारे में बात की. साथ ही जोया ने नेटफ्लिक्स वेब सीरीज को मिले रिस्पॉन्स पर भी अपनी राय रखी. जोया ने कहा कि मैंने हमेशा लोगों को कहते सुना है कि अगर नीरज पांडे सर आपके टैलेंट और एक एक्टर के तौर पर आपकी नीयत पर भरोसा करते हैं, तो वे आपके साथ फिर से काम करना चाहते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=gKhfbEpM45E
क्या बोलीं जोया?
जोया ने कहा कि मैंने कभी इसकी उम्मीद तो नहीं की थी और ना ही ये माना ता, लेकिन जब मुझे 'तस्करी' का ऑफर मिला, तो मैंने इस पर भरोसा कर लिया. जोया ने कहा कि फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' में मेरा बहुत छोटा किरदार था, लेकिन इससे हमे एक-दूसरे के संग काम करने का ना सिर्फ मौका मिला बल्कि समझने का भी मिला.
इमरान को लेकर क्या कहा?
इसके आगे जोया ने इमरान संग काम करने पर भी अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. जोया ने कहा कि इमरान के साथ काम करना एक बेहद शानदार एक्सपीरियंस रहा और उनकी एक बात ने मुझे बेहद हैरान किया कि वो हर चीज को कितने ध्यान से सुनते हैं और अगर कोई बात है, तो उसी पर रिएक्शन देते हैं.
किसिंग सीन पर क्या रिएक्शन?
इमरान चीजों को बेहद रियल रखते हैं और उनके साथ काम करना सच में कमाल का अनुभव रहा. इसके आगे जोया ने किसिंग सीन पर भी बात की. एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या कहानी में कोई किसिंग सीन था, तो जोया ने कहा कि इस कहानी में कभी किस लिखा ही नहीं गया था और जो होना था, वो बहुत नॉर्मल था.
Zoya Afroz: ओटीटी पर फिल्मों और सीरीज का आना-जाना लगा रहता है. हाल ही में इमरान हाशमी की वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ रिलीज हुई है, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है. इस सीरीज में इमरान हाशमी के साथ जोया अफरोज भी नजर आई हैं, जिन्होंने सीरीज में बेहद अहम किरदार निभाया है. इस बीच उन्होंने इमरान संग काम करने पर बात की. आइए जानते हैं कि जोया ने क्या कहा?
जोया ने शेयर किया एक्सपीरियंस
दरअसल, जोया अफरोज ने बॉलीवुड हंगामा के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इस बारे में बात की. साथ ही जोया ने नेटफ्लिक्स वेब सीरीज को मिले रिस्पॉन्स पर भी अपनी राय रखी. जोया ने कहा कि मैंने हमेशा लोगों को कहते सुना है कि अगर नीरज पांडे सर आपके टैलेंट और एक एक्टर के तौर पर आपकी नीयत पर भरोसा करते हैं, तो वे आपके साथ फिर से काम करना चाहते हैं.
---विज्ञापन---
क्या बोलीं जोया?
जोया ने कहा कि मैंने कभी इसकी उम्मीद तो नहीं की थी और ना ही ये माना ता, लेकिन जब मुझे ‘तस्करी’ का ऑफर मिला, तो मैंने इस पर भरोसा कर लिया. जोया ने कहा कि फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ में मेरा बहुत छोटा किरदार था, लेकिन इससे हमे एक-दूसरे के संग काम करने का ना सिर्फ मौका मिला बल्कि समझने का भी मिला.
इमरान को लेकर क्या कहा?
इसके आगे जोया ने इमरान संग काम करने पर भी अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. जोया ने कहा कि इमरान के साथ काम करना एक बेहद शानदार एक्सपीरियंस रहा और उनकी एक बात ने मुझे बेहद हैरान किया कि वो हर चीज को कितने ध्यान से सुनते हैं और अगर कोई बात है, तो उसी पर रिएक्शन देते हैं.
---विज्ञापन---
किसिंग सीन पर क्या रिएक्शन?
इमरान चीजों को बेहद रियल रखते हैं और उनके साथ काम करना सच में कमाल का अनुभव रहा. इसके आगे जोया ने किसिंग सीन पर भी बात की. एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या कहानी में कोई किसिंग सीन था, तो जोया ने कहा कि इस कहानी में कभी किस लिखा ही नहीं गया था और जो होना था, वो बहुत नॉर्मल था.