---विज्ञापन---

करण जौहर के शो में ओरी ने अपने हमशक्ल का किया खुलासा, बोले- मैं यहां भी हूं और…

ऑरी उर्फ ओरहान अवत्रामणि ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में अपनी जिंदगी के कई राज से पर्दा उठाया। इसके अलावा उन्होंने अपने तीन हमशक्ल के बारे में खुलासा किया। जिसे सुनने के बाद खुद करण भी हैरान रह गए।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 20, 2024 17:14
Share :

Orry Photo With His Doppelganger : इंटरनेट सेलिब्रिटी ऑरी उर्फ ओरहान अवत्रामणि (Orhan Awatramani) अक्सर ही बॉलीवुड स्टार्स के साथ पोज देते हुए दिख जाते हैं। उनकी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हाल ही में ओरी बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 8 के आखिरी एपिसोड में पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी जिंदगी के कई सीक्रेट रिवील किए जिसे सुनने के बाद शो के होस्ट करण भी शॉक्ड रह गए। आपको बता दें कि शो में ओरी के साथ सोशल मीडिया सेलेब्स सुमुखी सुरेश, दानिश सैत, कुशा कपिला और तन्मय भट्ट भी पहुंचे थे।

हमशक्ल का किया खुलासा

शो के दौरान करण जौहर और ओरी के बीच कई सारी बातचीत हुई। इस दौरान ओरी ने एक ऐसा खुलासा किया जिसे सुनने के बाद करण जौहर का माथा भी चकरा गया। दरअसल, ओरी ने शो में अपने हमशक्ल का खुलासा किया। जब करण ने ओरी से पूछा कि आपने बताया कि आपके हमशक्ल भी हैं तो क्या आपकी तरह दिखने वाले और लोग भी हैं? इसपर ओरी ने जवाब ‘हां’ में दिया।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/rayfilm/status/1747816221331058908?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1747816221331058908%7Ctwgr%5Eee58b1d8af3b30835c3d031a991a75fc6d8b3203%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fbollywood-orry-revealed-his-3-doppelgangers-karan-johar-show-koffe-with-karan8-23633240.html

ओरी की गैरमौजूदगी में अटेंड करते हैं इवेंट्स

करण से बात करते हुए ओरी ने बताया कि वह यहां भी हैं, वहां भी हैं और हर जगह हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे तीन हमशक्ल हैं, जो मेरी गैरमौजूदगी में अन्य इवेंट्स में मौजूद रहते हैं। वह तब तक वहां रहते हैं जब तक मैं वहां पहुंच नहीं जाता हूं। हालांकि वो हमशक्ल कुछ बात नहीं करते क्योंकि अगर उन्होंने कुछ बात की तो लोगों को सब पता चल जाएगा। लेकिन देखने में वह बिल्कुल मेरी तरह लगते हैं।’

---विज्ञापन---

ऐसे शुरू हुआ पूरा किस्सा

ओरी ने आगे बताया कि उन्हें खुद अपने हमशक्ल के बारे में नहीं पता था। ओरी ने कहा, ‘मैं लंदन में था, इस दौरान किसी ने मुझसे कहा कि ओरी लास्ट नाइट पार्टी वाली फोटोज अच्छी थी। उस वक्त मुझे कुछ समझ नहीं आया क्योंकि मैं शहर से बाहर था। लेकिन जब मैंने इंस्टाग्राम ओपन किया तब मैंने देखा कि एक लड़का मेरी तरह पोज दे रहा है और हूबहू मेरे जैसा दिख रहा है। इसके बाद मैंने उस लड़के को हायर कर लिया।’

यह भी पढ़ें : ‘मैं कोई मॉडल नहीं हूं और…’, Orry ने खुद को लेकर किए बड़े खुलासे

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 20, 2024 05:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें