कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सभी भारतीयों को पीएम मोदी के जवाब का इंतजार था। कब पीएम मोदी इस हमले का बदला लेंगे और उन मासूमों को इंसाफ मिलेगा, जिन्होंने अपनी जान गंवा दी। अब भारत ने अपना बदला ले लिया है और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया। आतंकवादियों को पीएम मोदी के इस करारे जवाब से सभी भारतीय खुश हैं और ऐसे में बॉलीवुड में भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चर्चे हो रहे हैं।

Kangana Ranaut
कंगना रनौत ने की पीएम मोदी की तारीफ
अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन कंगना रनौत का रिएक्शन आया है। कंगना अपनी बेबाकी से न सिर्फ मोदी जी की तारीफ कर रही हैं, बल्कि उन आतंकवादियों ने जो कहा था उस पर भी जुबानी मिसाइल छोड़ रही हैं। कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कंगना ने लिखा, ‘उन्होंने कहा था मोदी को बता देना। और मोदी ने इनको बता दिया। #Operation Sindoor।’

Kangana Ranaut
सेना को लेकर कंगना ने की दुआ
इसके बाद कंगना रनौत ने भारतीय सैनिकों का एक और वीडियो शेयर किया है और उन्हें लेकर चिंता जताई है। वीडियो के साथ हनुमान चालीसा लगाते हुए कंगना रनौत ने लिखा, ‘जो हमारी रक्षा करते हैं, ईश्वर उनकी रक्षा करें। हमारी सेना की सेफ्टी और सक्सेस की दुआ करती हूं।#Operation Sindoor।’ इसके बाद कंगना रनौत ने मोदी जी का एक खास पोस्टर भी शेयर किया है। इसमें पीएम मोदी का आतंकी हमले के बाद का रौद्र रूप नजर आ रहा है। इसके साथ एक्ट्रेस ने मोदी जी के वो 3 शब्द लिखे हैं, जो उन्होंने न सिर्फ कहे थे बल्कि करके भी दिखाए हैं- ‘आइडेंटिफाई, ट्रैक, पनिश।’

Kangana Ranaut
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor की हानिया आमिर ने की आलोचना, माहिरा खान ने दिया ये रिएक्शन
OPERATION SINDOOR: ZERO TOLERANCE TO TERROR
The Indian Armed Forces launched a precision mission, Operation Sindoor; 9 terror camps across Pakistan and Pakistan-occupied Jammu & Kashmir neutralized.#OperationSindoor #NewIndia pic.twitter.com/VpQ1OLdpka
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 7, 2025
आतंक नहीं करेंगे बर्दाश्त
इसके अलावा कंगना रनौत ने अब एक ट्वीट भी किया है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के प्रति शून्य सहनशीलता (ZERO TOLERANCE TO TERROR) भारतीय सशस्त्र बलों ने एक सटीक मिशन, ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया; पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में 9 आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया गया।’ अब कंगना के बयान चर्चा में बने हुए हैं।