2025 Most Profitable Movie: सिनेमा जगत में जब भी किसी हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्म की चर्चा होती है तो इसमें कई नाम दिमाग में आ ही जाते हैं. लेकिन, कुछ फिल्में इतिहास में ऐसी भी रही हैं, जिनके रिकॉर्ड्स आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. जब भी बात 2025 की मोस्ट प्रॉफिटेबल फिल्म की आती है तो इसमें सबसे पहला नाम साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘शोले’ का आता है, जिसने देशभर में खूब धूम मचाई थी. लेकिन बाद में इसे अगर किसी ने पछाड़ा था तो वो थी कम बजट वाली भक्ति फिल्म ‘जय मां संतोषी’, जिसवे 100 गुना मुनाफा कमाया था और ये रिकॉर्ड आधी सदी तक कोई तोड़ नहीं पाया. ऐसे में अब एक मामूली सी रिक्शेवाले की कहानी ने ये कर दिखाया है, जिसने बजट से 150 गुना कमाई की है.
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसमें ना तो कोई सुपरस्टार है और ना ही उसकी कहानी इतनी बड़ी की चर्चा में रही हो. ये एक साधारण से रिक्शेवाले की कहानी है, जिसे गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में दिखाया गया है. इस फिल्म ने इस साल 2025 की कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इसने साल की ‘सैयारा’ और ‘कांतारा चैप्टर-1’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़ दिया है.
यह भी पढ़ें: Dharmendra से मुकेश खन्ना ने की थी आखिरी मुलाकात, घर पर ही बनाया था ICU सेटअप
इस गुजराती फिल्म का नाम ‘लालो: कृष्णा सदा सहायताते’ है, जिसे अक्टूबर में रिलीज किया गया था. ये साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनकर उभरी है. इसका निर्माण महज 50 लाख में किया गया था. ये एक भक्ति फिल्म है, जिसने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ की कमाई कर ली है. इसका मुनाफा 150 गुना है, जिसके बाद ये इस साल 2025 की मोस्ट प्रॉफिटेबल भारतीय फिल्म बन गई.
2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
2025 की तीन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रहीं. इसमें ‘कांतारा चैप्टर 1’ (850 करोड़), ‘छावा’ (808 करोड़) और ‘महावतार नरसिम्हा’ (300 करोड़ से ज्यादा) है. इस लिस्ट में एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म भी है, जिसका नाम ‘सैयारा’ है. इसने भी 300 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी. इसक बजट भी कम रहा था. इन फिल्मों ने अपने बजट से 7-10 गुना ज्यादा कमाई की है.
यह भी पढ़ें: Kiara Advani-Sidharth Malhotra ने अपनी नन्ही लाडली की दिखाई पहली झलक, बेटी का रखा यूनिक नाम
क्या है ‘लालो’ की कहानी?
बहरहाल, अगर गुजराती फिल्म ‘लालो’ की कहानी की बात की जाए तो इसमें एक रिक्शावाला की कहानी को दिखाया गया है, जो एक फार्महाउस में फंस जाता है. वह अतीत का सामना करते हुए भगवान कृष्ण के दर्शन करता है. इस फिल्म को जबरदस्त सफलता हासिल होती है. सिर्फ तीन हफ्तों में ही इसने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई कर ली. फिल्म को 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और इसकी रिलीज को 6 हफ्तों से ज्यादा हो चुका है. इसमें रीवा राछ, श्रुहद गोस्वामी, करण जोशी और मिष्टी कडेचा जैसे कलाकार अहम रोल में हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में मालती चाहर बनी एग्रेसिव कंटेस्टेंट! पहले थप्पड़ तो अब लात मारकर लिया आंसुओं का बदला










