---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Nora Fatehi ने रेट्रो अवतार में ढाया कहर, साड़ी में लगाया ग्लैमर का तड़का

मुंबई: ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) के दसवें सीजन का आगाज हो चुका है, जिसे तीन सुपर टैलेंटेड जजों माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) की तिगड़ी मिलकर जज कर रही है। धमाकेदार शुरुआत के बाद शो अपने दूसरे हफ्ते की तैयारी में जुट […]

Author Edited By : Ritu Shaw Updated: Sep 6, 2022 11:56

मुंबई: ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) के दसवें सीजन का आगाज हो चुका है, जिसे तीन सुपर टैलेंटेड जजों माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) की तिगड़ी मिलकर जज कर रही है।

धमाकेदार शुरुआत के बाद शो अपने दूसरे हफ्ते की तैयारी में जुट गया है। सोमवार को सेलेब्स को रियलिटी टीवी शो के सेट के बाहर देखा गया। ये सभी शूटिंग के लिए रेट्रो-थीम वाले आउटफिट में नजर आए। वहीं जजेज की कुर्सी सम्भाल रहीं दो डीवास माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही अपने अपने गेटअप में आकर्षित दिखाई दीं।

---विज्ञापन---
अभी पढ़ें खेसारी और आम्रपाली की फिल्म Doli Saja Ke Rakhna हुआ रिलीज, मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स

माधुरी दीक्षित लाल रंग की पोलका डॉट प्रिंटेड साड़ी और सिल्वर ब्लाउज में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। एक्ट्रेस के आउटफिट की डीटेल में बात करें तो, बलून स्लीन ब्लाउज को उन्होंने मैचिंग कलर की बेल्ट के साथ स्टाइल किया। बालों को वेवी कर्ल के साथ उन्होंने खुला छोड़ दिया। लाइट मेकअप के साथ उन्होंने रेड लिप्स्टिक अप्लाई कलर अपना लुक हाईलाइट किया।

दूसरी ओर नोरा फतेही ने पीच कलर की साड़ी और डीप नेक ब्लाउज के साथ कहर ढाया। लाइट वेट साड़ी का आकर्षण रहा नोरा का हेवी ब्लाउज़, जिसकी प्लंजिंग नेकलाइन ने सिंपल साड़ी में ग्लैमर का तड़का लगाया। नोरा ने हाई पोनी टेल के साथ अपना रेट्रो लुक पूरा किया।

अभी पढ़ें Bigg Boss 16 Contestants List: ये सेलेब्स नजर आएंगे ‘बिग बॉस’ के घर में, देखें लिस्ट

वीडियो को पैपराज़ी पेज वूम्पला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से साझा किया है। जजेस के अलावा डांस रियलिटी टीवी शो ‘झलक दिखला जा 10’ के सेट के बाहर कंटेस्टेंट्स भी नजर आए। लेकिन नोरा फतेही और माधुरी दीक्षित को देखते ही सभी की निगाहें थमी रह गईं।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 05, 2022 02:53 PM
संबंधित खबरें