---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

एक्ट्रेस ने फीमेल फ्रेंड को किया लिप किस, काटा वल्गर केक; कई दिनों तक भूखे रहने पर थीं मजबूर… पहचाना कौन?

Popular TV Actress: टीवी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जो अपनी फीमेल को-स्टार को होठों पर किस कर विवाद में फंस गई थीं. इसके अलावा भी उन्होंने कई बार ट्रोलिंग झेली है. अब ये कौन हैं? चलिए जानते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 16, 2025 13:58
Nia Sharma, Nia Sharma birthday, Nia Sharma controversy
इस एक्ट्रेस का नाम कई बार गलत वजहों से छाया सुर्खियों में. (Photo Credit- Instagram)

Popular TV Actress: टीवी की एक हसीना का नाम कई बार विवादों से जुड़ा है. उनके बोल्ड आउटफिट और कलरफुल लिपस्टिक अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा और उनकी ट्रोलिंग का कारण बन जाते हैं. इन्हें टीवी की सबसे बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस भी कहा जाता है. अगर अभी भी आप नहीं समझे कि यहां किस मुंहफट अदाकारा की बात हो रही है? तो बता दें ये कोई और नहीं बल्कि निया शर्मा हैं. निया शर्मा कई बार ऐसे विवादों में फंसी हैं, जो फैंस को भी चौंका गए. तो चलिए जानते हैं उन्होंने क्या-क्या अटपटी चीजें की हैं?

यह भी पढ़ें: Best of Luck Nikki फेम एक्ट्रेस Sheena Bajaj बनीं मां, फैंस और सेलेब्स दे रहे बधाई

---विज्ञापन---

लड़की होकर लड़की को किया किस

निया शर्मा इंडस्ट्री में कई एक्टर्स के साथ अच्छे रिश्ते रखती हैं. क्रिस्टल डिसूजा, रवि दुबे, अंकिता लोखंडे और भारती सिंह के अलावा उनकी रिहाना पंडित के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग हैं. रिहाना के साथ निया ने शो ‘जमाई राजा’ में काम किया था. इस शो के दौरान निया और रिहाना इतनी अच्छी दोस्त बन गईं कि एक इवेंट में इन दोनों ने मीडिया के सामने ही एक-दूसरे को होठों पर किस कर दिया था. ये देखकर लोग दंग रह गए थे और इस मामले को लेकर बड़ा विवाद बन गया था. निया ने अपने बचाव में यही कहा कि इसमें क्या बड़ी बात है?

यह भी पढ़ें: ‘आप चले जाओगे तो…’, कैंसर से जूझ रहीं Life in a Metro फेम एक्ट्रेस Nafisa Ali का छलका दर्द; दिया हेल्थ अपडेट

वल्गर बर्थडे केक

निया शर्मा ने साल 2020 में अपने बर्थडे पर कुछ ऐसा किया था कि पूरे जमाने में उनकी थू-थू हो गई थी. एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे पर एक वल्गर केक काटा था. इस केक पर प्राइवेट पार्ट बना हुआ था और एक्ट्रेस ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस वीडियो को देखने के बाद लोग बुरी तरह से भड़क उठे थे. सभी ने निया को जमकर ट्रोल किया था. इस बर्थडे केक की वजह से निया शर्मा बुरी तरह से विवादों में फंस गई थीं.

क्यों भूखी रहती थीं निया?

निया शर्मा ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि करियर के शुरूआती दौर में उन्हें डाइट वगैरह के बारे में ज्यादा नहीं पता था. ऐसे में खुद को स्लिम रखने के लिए एक्ट्रेस खुद को कई दिनों तक भूखा रखती थीं. पतला दिखने के जुनून में निया ने खाना स्किप करना सही समझा था. हालांकि, अब चीजें बदल गई हैं. निया शर्मा इसके अलावा अपने बोल्ड लुक्स के कारण सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं. उनके आउटफिट इतने ग्लैमरस होते हैं कि कोई भी टीवी एक्ट्रेस इस तरह के कपड़े पहनने से पहली कई बार सोचेगी.

First published on: Sep 16, 2025 01:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.