---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Netflix पर भारत में छाई ये 5 लेटस्ट सीरीज, एक में तो खुलेंगे बॉलीवुड के राज

Netflix Trending Web Series in India: नेटफ्लिक्स पर लेटेस्ट वेब सीरीज भारत में छाई हुई हैं, इन सीरीज को आप अपने वीकेंड पर बिंज वॉच कर सकते हैं. चलिए जानते हैं लिस्ट में किन-किन मूवीज का नाम शामिल है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 30, 2025 13:58
netflix trending series, the bads of bollywood, news24 hindi
नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रहीं 5 लेटेस्ट वेब सीरीज

Netflix Trending Web Series in India: नेटफ्लिक्स पर भारत में कई लेटेस्ट वेब सीरीज ट्रेंड कर रही हैं. अगर आपने अभी तक इन सीरीज को नहीं देखा है तो आज ही इन वेब सीरीज को अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर लें. इनमें से एक सीरीज तो ऐसी है जिसमें बॉलीवुड के डार्क सीक्रेट्स से पर्दा हटेगा. वहीं आज हम आपको ट्रेंडिंग लिस्ट की 5 वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं. ये सीरीज वीकेंड पर बिंज वॉच करने के लिए परफेक्ट चॉइस है. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में और किन-किन वेब सीरीज का नाम शामिल है?

The Bads Of Bollywood

आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में बॉलीवुड के बारे में दिखाया गया है. सीरीज में नेपोटिज्म से लेकर स्ट्रगलिंग एक्टर्स तक के बारे में दिखाया गया है. ये सीरीज पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है. वेब सीरीज की कास्ट की बात करें तो इसमें लक्ष्य लालवानी, साहेर बम्बा, आन्या सिंह, राघव जुयाल, बॉबी देओल, मोना सिंह और मनोज पाहवा लीड रोल में हैं. वहीं इसमें सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान जैसे बड़े सितारों ने कैमियो किया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 10 मिनट की एक्शन-एनिमेटेड फिल्म, जो बनी 2025 की बड़ी हिट; अब OTT पर भी आते ही छाई

Alice In Borderland

एलिस इन बोर्डरलैंड नेटफ्लिक्स पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है. इसमें आपको थ्रिलर सीन्स के साथ-साथ ड्रामा देखने को मिलेगा. शिंसुके सातो के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में लीड रोल में केंटो यामाजाकी, ताओ त्सुचिया, निजिरो मुराकामी और अयाका मियोशी हैं. अब तक इस सीरीज के 3 सीजन रिलीज हो चुके हैं.

---विज्ञापन---

Bon Appetit, Your Majesty

ये कोरियन रोम-कॉम वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है. 12 एपिसोड वाली इस सीरीज को आप वीकेंड पर बिंज वॉच कर सकते हैं. इस सीरीज में आपको साउथ कोरिया के फूड के बारे में भी पता चलेगा. फूड लवर्स के लिए ये सीरीज एक परफेक्ट चॉइस है. आज ही इसे अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर लें ताकि वीकेंड पर आप इस सीरीज को एन्जॉय कर सकें.

Billionaires’ Bunker

ये स्पेनिश थ्रिलर सीरीज भारत में नेटफ्लिक्स पर चौथे नंबर पर छाई हुई है. इस सीरीज को जेकोल्मेनार, डेविड बैरोकल और जोस मैनुअल क्राविओटो ने डायरेक्ट किया है. वहीं कास्ट की बात करें तो मिरेन इबार्गुरेन और नतालिया वर्बेके इसमें लीड रोल में नजर आ रही हैं. फ्रेंड्स के साथ देखने के लिए ये सीरीज एक बेस्ट चॉइस है.

यह भी पढ़ें: Netflix पर भारत में ट्रेंड कर रहीं ये 5 लेटेस्ट फिल्में, अब तक नहीं देखीं तो वीकेंड पर करें बिंज वॉच

Wednesday

अमेरिकन थ्रिलर-कॉमेडी सीरीज ‘वेडनेसडे’ पांचवें नंबर पर नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है. इस सीरीज के 2 सीजन रिलीज हो चुके हैं. दोनों ही सीजन को ऑडियंस ने खूब पसंद भी किया. अगर आप भी अपने वीकेंड पर कुछ अलग देखना चाहते हैं तो इस सीरीज को आप अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर लें. इसे देखकर आज जरा भी बोर नहीं होंगे.

First published on: Sep 30, 2025 01:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.