---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘भारत के दुश्मन ये बिल्कुल ना…’, Neha Singh Rathore ने Operation Sindoor पर क्या कहा?

लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर रिएक्शन क्या दिया कि सोशल मीडिया पर एक बार फिर से उनकी चर्चा होने लगी। 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर नेहा ने कई पोस्ट शेयर किए हैं।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: May 7, 2025 18:11
Neha Singh Rathore
Neha Singh Rathore

पहलगाम हमले पर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर खूब सुर्खियों में रहीं। इस हमले के बाद उन्होंने कई सवाल उठाए और उनपर एफआईआर तक दर्ज की गई। इस बीच अब नेहा सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर रिएक्ट किया है। इस ऑपरेशन पर रिएक्ट करते हुए नेहा ने कहा कि एक चुटकी सिंदूर की ताकत देख ली आतंकवादियों। इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा भी नेहा ने इस पर रिएक्ट किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

नेहा ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल, नेहा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि भारतीय सेना जिंदाबाद, जय हिंद। इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि एक चुटकी सिंदूर की ताकत देख ली आतंकवादियों। इसके बाद नेहा ने एक तीसरा पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि आपसी असहमतियां अपनी जगह हैं, लेकिन बाहर के दुश्मनों के लिए हम सब एक हैं।

---विज्ञापन---

क्या बोलीं नेहा?

नेहा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि भारत के दुश्मन ये बात बिल्कुल ना भूलें कि जरूरत पड़ने पर इस देश का हर नागरिक देश के लिए जान देने और जान लेने के लिए तैयार रहेगा। #OperationSindoor #IndianArmy. वहीं, अब नेहा के इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी जमकर रिएक्ट किया है। एक यूजर ने इस पोस्ट पर लिखा कि क्या बात है नेहा जी आज आपने दिल जीत लिया। एक ने कहा कि जय हिंद। एक और ने कहा कि बदला तो लेना ही था। इस तरह के तमाम कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।

पहलगाम हमले का बदला

गौरतलब है कि इसके पहले नेहा ने कई सवाल उठाए थे और इसके लिए खूब ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था और उनपर एफआईआर भी दर्ज हो गई थी। हालांकि, अब नेहा के इस पोस्ट के बाद लोग उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं और भारत पर गर्व महसूस कर रहे हैं। पहलगाम हमले के बाद पूरा देश गुस्से में था और इसका बदला चाहता था, जो अब पूरा हो गया है।

यह भी पढ़ें- ‘औकात में रहो…’, Operation Sindoor के बाद Manoj Muntashir ने पाक को दी सलाह

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: May 07, 2025 06:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें