---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

MLA की बेटी, राम चरण के साथ डेब्यू, आलिया-दीपिका से ज्यादा खूबसूरत; अब चुनावी रण में उतरीं, जानें कौन हैं एक्ट्रेस?

Bollywood Actress In Lok Sabha Election 2024: फिल्म इंडस्ट्री में आने का सपना हजारों आंखें देखती हैं। कई लोगों के सपने सच भी हो जाते हैं। हालांकि करियर में सफलता मिलना इतना आसान नहीं होता। आज हम आपको ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जो आज भी सोलो हिट देने के लिए तरस रही है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 24, 2024 09:05
Neha Sharma Road Show In Bhagalpur.

बॉलीवुड में सक्सेसफुल करियर बनाना कड़ी मेहनत और किस्मत का कमाल है, लेकिन एक्ट्रेस बनने के लिए खूबसूरती, चार्म और टैलेंट की जरूरत होती है। इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस हैं, जिन्हें एंट्री तो आसानी से मिल गई लेकिन डेडिकेशन के बावजूद सफलता नहीं मिल सकी। आज हम आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जो MLA की बेटी है। 20 साल से फिल्म इंडस्ट्री में है। 11 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर आज भी सोलो हिट देने के लिए तरस रही है। क्या आप पहचान सकते हैं कि हम किसकी बात कर रहे हैं?

यह भी पढ़ें: 12th की टॉपर, IAS बनना था हीरोइन बन गई, आज बॉलीवुड की सुपरस्टार; पहचानें कौन?

फिल्मों में नहीं चल पाया जादू

चलिए हम ही आपको बता देते हैं। दरअसल, बात हो रही है बॉलीवुड की एक्ट्रेस नेहा शर्मा की जो बला की खूबसूरत हैं। इसके बावजूद फिल्मों में उनका जादू नहीं चल पा रहा है। नेहा का जन्म 21 नवंबर 1987 को बिहार के भागलपुर जिले में हुआ था। उनके पिता अजीत शर्मा का राजनीति में बड़ा नाम है और वो भागलपुर से MLA हैं। अजीत शर्मा यहां से कई बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। विधायक की बेटी होने के चलते नेहा शर्मा का बचपन अमीरी में बीता।

राम चरण के साथ किया डेब्यू

नेहा शर्मा जब बड़ी हुईं तो उन्हें एक्ट्रेस बनने का चस्का लग गया। पहले मॉडलिंग और फिर फिल्मों में कदम बढ़ाने के लिए नेहा ने 2000 के दशक में मुंबई आकर स्ट्रगल शुरू कर दिया। साल 2007 में उन्होंने फिल्म ‘चिरुथा’ से डेब्यू किया था। फिल्म में साउथ एक्टर राम चरण थे। इसके बाद एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। साल 2020 में आई फिल्म तान्हाजी उनके करियर की इकलौती ब्लॉकबस्टर फिल्म है।

पिता के साथ किया रोड शो

नेहा शर्मा अब अपने पिता अजीत शर्मा के लिए चुनावी रण में उतर आई हैं। बीते दिन 23 अप्रैल को एक्ट्रेस ने भागलपुर में अपने पिता के साथ रोड शो किया। साथ ही पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के पीरपैंती बाजार में अपने पिता के लिए वोट मांगे। रोड शो के दौरान एक्ट्रेस को देखने के लिए युवाओं में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बता दें कि नेहा पहले भी अपने पिता के लिए दो बार रोड शो कर चुकी हैं, जिसके बाद उनके पिता ने जीत हासिल की। ऐसे में एक्ट्रेस इस बार भी अपने पिता के लिए लकी साबित हो सकती हैं।

First published on: Apr 24, 2024 09:03 AM

संबंधित खबरें