---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘गर्लफ्रेंड बदल लेता है…’ सिद्धू ने युजवेंद्र चहल की खींची टांग, RJ महवश संग डेटिंग रूमर्स को फिर मिली हवा

The Great Indian Kapil Show Season 3: द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 के लेटेस्ट एपिसोड में क्रिकेट की दुनिया के सितारे आए। इस दौरान जज सिद्धू ने युजवेंद्र चहल की टांग खींची जिससे आरजे महवश के साथ उनके डेटिंग रूमर्स को फिर हवा मिल गई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jul 6, 2025 08:02
The Great Indian Kapil Show Season
सिद्धू ने युजवेंद्र चहल की टांग खींची। Photo Credit- Instagram

The Great Indian Kapil Show Season 3: काॅमेडियन कपिल शर्मा का द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 हर शनिवार नेटफ्लिक्स पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए लौटता है। लेटेस्ट एपिसोड में क्रिकेट की दुनिया के सितारे बतौर गेस्ट शो में शामिल हुए। इंडियन क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत और अभिषेक शर्मा के साथ कपिल शर्मा और उनकी टीम ने खूब सारी बातचीत और हंसी-मजाक किया। पूरे एपिसोड के दौरान जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वह युजवेंद्र चहल और नवजोत सिंह सिद्धू की मजाकिया बातचीत जिसने फिर से चहल और आरजे महवश के डेटिंग रूमर्स को हवा दे दी।

सिद्धू ने चहल की खींची टांग

द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 के एपिसोड में आईपीएल विक्ट्री को लेकर बात चल रही थी। इस दौरान युजवेंद्र चहल की टांग खींचते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें चिढ़ाया कि ‘छोटा तीर घाव करे गंभीर… ये बहुत जबरदस्त चीज है। जहां सब भाग खड़े होंगे, वहां चहल खड़े रहते हैं। सवाल ही पैदा नहीं होता है कि वह टीम बदल लें। चलो गर्लफ्रेंड एक आद बदल देता है।’ सिद्धू की ये लाइन सुनने के बाद सभी क्रिकेटर्स और कपिल शर्मा हंसने लग जाते हैं।

---विज्ञापन---

क्या चहल ने कंफर्म किया रिश्ता?

सिद्धू की बात सुनने के बाद कपिल शर्मा उनकी टांग खींचते हैं और कहते हैं, ‘आपका भी इंस्टाग्राम पर पूरा ध्यान रहता है। आपके समय में नहीं था, वरना आप भी पकड़े जाते।’ मौके पर ऋषभ पंत भी चलह को चिढ़ाते हुए कहते हैं, ‘वह आजाद हैं।’ उनकी ये बात सुनकर युजवेंद्र चहल आगे कहते हैं, ‘इंडिया को पता चल चुका है। चार महीने पहले ही।’

यह भी पढ़ें: Jio Hotstar पर टॉप ट्रेंडिंग में कब्जा जमाए बैठी हैं ये 5 फिल्में-सीरीज, वीकेंड पर करें एन्जॉय

डेटिंग रूमर्स के आए दिन होते हैं चर्चे

युजवेंद्र चहल की ये बात सुनने के बाद आरजे महवश के साथ उनके डेटिंग रूमर्स ने फिर तूल पकड़ लिया। यह भी कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या बातों ही बातों में चहल ने महवश के साथ इनडायरेक्टली अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है? खैर उन्होंने साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा है। ये बात अलग है कि सोशल मीडिया पर लगातार दोनों के डेटिंग रूमर्स के चर्चे आए दिन होते रहते हैं।

First published on: Jul 06, 2025 08:02 AM

संबंधित खबरें