Navjot Singh Sidhu Birthday: नवजोत सिंह सिद्धू अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आते ही रहते हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक नवजोत को लेकर चर्चा होती रहती है. कुछ महीनों पहले कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की वजह से नवजोत चर्चा में थे. 20 अक्टूबर को नवजोत अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. इस बीच हम आपको उनके जुड़े विवादों के बारे में बता रहे हैं.
कब-कब विवादों में रहे नवजोत?
खालिस्तानी के साथ आए थे नजर
एक बार नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान गए थे. इस पाक यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर सिद्धू की एक फोटो सामने आई थी, जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई थी. इस फोटो में नवजोत सिंह सिद्धू, प्रो-खालिस्तानी नेता गोपाल चावला के साथ नजर आए थे. जैसे ही इस तस्वीर को लोगों ने देखा, तो सिद्धू का खूब विरोध हुआ था.
जावेद बाजवा को गले लगाना
साल 2018 में भी नवजोत सिंह सिद्धू विवादों में आए थे. दरअसल, उस वक्त इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे और उन्होंने बतौर पीएम शपथ ली थी. उस वक्त उन्होंने सिद्धू को भी बुलाया था. जब सिद्धू वहां गए, तो उन्होंने पाक के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा को हग किया था. सिद्धू का बाजवा को गले लगाना उनके लिए मुसीबत बनकर आया और इस पर विवाद हो गया. हालांकि, सिद्धू ने अपने बचाव में खुद को इंसान बताया था, लेकिन कांग्रेस इसे डिफेंड नहीं कर पाई थी.
पुलवामा हमले को लेकर दिया बयान
नवजोत सिंह ने पुलवामा हमले को लेकर भी एक ऐसा बयान दिया था, जिस पर विवाद हो गया था. दरअसल, उस दौरान सिद्धू ने कहा था कि कुछ चंद लोगों के लिए पूरे देश को जिम्मेदार नहीं माना जा सकता. सिद्धू के इस बयान के बाद पूरे देश ने उनका विरोध किया था. उनके इसी बयान की वजह से उन्हें कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से भी हटा दिया गया था.
अजहर से झगड़ा भी बना विवाद
नवजोत सिंह एक कमाल के क्रिकेटर रह चुके हैं. अपने क्रिकेट करियर के दौरन वो एक सलामी बल्लेबाज थे. हालांकि, साल 1996 में एक बड़ा बवाल हो गया था. उस वक्त मौजूदा कैप्टन मोहम्मद अजहरुद्दीन से उनकी लड़ाई हो गई था और वो इंग्लैंड दौरे को छोड़कर बीच में ही इंडिया वापस आ गए थे.
कैप्टन अमरिंदर से भी नहीं बनी
पंजाब में पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ भी सिद्धू की नहीं बनी और दोनों के बीच में तनाव रहा. दोनों के बीच की अनबन बेहद बढ़ गई थी और कैप्टन ने इस्तीफा देकर इज्जत बचाना सही समझा. फिर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का बेहद बुरा हाल हुआ और आप सत्ता में आ गई. हालांकि, सिद्धू ने भी बाद प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा दे दिया था.
यह भी पढ़ें- Sunny Deol की वो फिल्म, जो 100 करोड़ में बनी, 2 घंटे 30 मिनट की मूवी में एक ही डायलॉग से इरिटेट हुए थे लोग