---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं Nagarjuna, बेटों और करियर को लेकर क्या बोले एक्टर?

Happy Birthday Nagarjuna Akkineni: साउथ के पॉपुलर एक्टर नागार्जुन ने हमेशा ही अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। आज 29 अगस्त को नागार्जुन का बर्थडे है।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Aug 29, 2025 18:22
Nagarjuna
Nagarjuna का बर्थडे। image credit- social media
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Happy Birthday Nagarjuna Akkineni: साउथ के पॉपुलर एक्टर नागार्जुन का आज 29 अगस्त को बर्थडे है। आज नागार्जुन 66 साल के हो गए हैं। नागार्जुन हमेशा ही अपने फैंस के लिए बेहद खास रहे हैं। नागार्जुन ने अपने करियर और बेटों के फिल्मी करियर पर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मैंने आज भी लीड एक्टर के रूप में काम कर रहा हूं। आज मेरे दोनों बेटे फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और ऐसे में मेरे लिए ये बेहद खास है।

करियर को लेकर क्या बोले एक्टर?

नागार्जुन ने कहा कि मैं ये नहीं कर रहा हूं कि मैं अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हूं, लेकिन अपने करियर के दूसरे हिस्से में मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हर कदम और हर फिल्म मुझे एक कलाकार के रूप में खुशी दे। साथ ही मैं अपने दर्शकों से अपने काम के लिए भी अनुमति चाहता हूं। नागा के दोनों बेटे नाग चैतन्य और अखिल अब लीड किरदार निभा रहे हैं।

---विज्ञापन---

बेटों के बारे में भी की बात

नागा ने कहा कि मेरे दो बेटे हैं, जो अब तेलुगु सिनेमा में लीड रोल निभा रहे हैं। साथ ही वो उन्हीं अभिनेत्रियों के साथ काम कर रहे हैं जिनके साथ मैं काम कर रहा हूं। मैं उनका मार्गदर्शन कर रहा हूं, लेकिन मैं अपनी राय उन पर नहीं थोपता। वो जो चाहें करने के लिए स्वतंत्र हैं। मैं उन्हें केवल सलाह दे सकता हूं। मैं नहीं चाहता कि वे मेरे जैसे बनें। मैं बस इतना चाहता हूं कि वे मेरे जीवन की अच्छी बातों को अपनाएं और बाकी सब को नजरअंदाज करें।

---विज्ञापन---

तेलुगु सिनेमा के लिए बदलाव का दौर- नागा

नागा का कहना है कि तेलुगु सिनेमा के लिए यह एक बदलाव का दौर है। आम फिल्में नहीं चलेंगी क्योंकि तेलुगु सिनेमा में एक नया दौर शुरू हो गया है। मुझे लगता है कि एक अभिनेता होने के लिए यह बहुत ही रोमांचक समय है। मैं कई स्क्रिप्ट के बारे में सोच रहा हूं और हर समय कुछ नया करने की कोशिश करते रहना चाहता हूं। यही आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका है।

यह भी पढ़ें- Guru Randhawa का कौन-सा गाना सबसे महंगा? जिस पर एक दिन में खर्च हुए थे 115 करोड़

First published on: Aug 29, 2025 06:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.