---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मुखबिरों के जरिए बिछाया जाल…पुलिस ने मारा छापा, रंगे हाथों Porn Video बनाती पकड़ी गईं दो एक्ट्रेस

Three Actors Arrested Filming Porn Live: मुंबई पुलिस ने लाइव पॉर्न के आरोप में दो महिलाएं जिनकी उम्र 20 और 34 साल है और 27 साल के लड़के को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि लोग महिलाओं के जरिए लोग ऑडियो और वीडियो को बुक करते थे।

Author Edited By : Nidhi Pal Updated: Nov 7, 2023 12:57
us new law

Three Actors Arrested Filming Porn Live: फिल्म इंडस्ट्री से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। मुंबई पुलिस ने एक मोबाइल एप के जरिए पॉर्न वीडियो फिल्माने और उसकी लाइव स्ट्रीमिंग करने वालों का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने दो एक्ट्रेस समेत एक एक्टर को भी गिरफ्तार (Three Actors Arrested Filming Porn Live) कर लिया है। मुंबई पुलिस के अनुसार दो महिलाएं जिनकी उम्र 20 और 34 साल है, वहीं लड़के की उम्र 27 साल है। पुलिस का कहना है कि लोग महिलाओं के जरिए लोग ऑडियो और वीडियो को बुक करते थे।

तीन लोग गिरफ्तार

---विज्ञापन---

पुलिस ने कहा कि उन्हें स्थानीय मुखबिरों के माध्यम से एप के बारे में पता चला था, क्योंकि कुछ हफ्ते पहले अंधेरी वेस्ट से बहुत सारी स्ट्रीम शूट की जा रही थीं। पुलिस अंधेरी वेस्ट के चार बंगलों में से एक में चल रही शूटिंग के दौरान छापा मारने का इंतजार कर रहे थे। मौका देखते ही पुलिस ने छापा मारा तो तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस दौरान सिर्फ अभिनेताओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अभी भी एप के मालिकों और संचालकों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें: Rashmika के बाद Katrina Kaif की फोटो से हुई छेड़छाड़, टॉवल फाइट सीन का फेक फोटो वायरल

---विज्ञापन---

होते थे ऑडियो और वीडियो कॉल

पुलिस ने बताया, ‘एप अपने यूजर्स को इंस्टाग्राम पर सीधे मैसेज के जरिए से उनके स्ट्रीमिंग शेड्यूल के बारे में सूचित करता है। उपयोगकर्ताओं को इन एप के लिए कॉइन खरीदने पड़ते थे, जिसके जरिए वह उस प्लेटफॉर्म पर मौजूद कंटेट को देखने के लिए खरीद सकता था। उन एक्ट्रेस के जरिए ऑडियो और वीडियो कॉल जैसी सेवाएं भी दी जाती थीं। इन एक्ट्रेस की एप प्रोफाइल भी थी।’

प्ले स्टोर से हटाया गया एप

पुलिस का आगे कहना है कि उपयोगकर्ताओं द्वारा किए गए पेमेंट में 7500 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस भी शामिल थी। इसके बाद उन्हें स्ट्रीमिंग देखने के लिए एडवांस पेमेंट और कॉल के लिए अलग से पेमेंट की जरूरत थी। पेमेंट केवल कॉइन्स के जरिए डिडिटल तरीके से किया जाता था। एक बार अगर यूजर के पास एप पहुंच जाता था तो वह महिलाओं की प्रोफाइल भी देख सकते थे। महिलाएं आमतौर पर अपने प्रोफाइल पर कुछ प्रमोशनल वीडियो डालती थीं, जिसके जरिए यूजर उनसे संपर्क कर सकते थे। एप को अब गूगल प्ले स्टोर के साथ-साथ एपल स्टोर से भी हटा दिया गया है।

First published on: Nov 07, 2023 12:57 PM
संबंधित खबरें