---विज्ञापन---

Rashmika के बाद Katrina Kaif की फोटो से हुई छेड़छाड़, टॉवल फाइट सीन का फेक फोटो वायरल

Tiger 3 Katrina Kaif Towel Fight Scene Morphed: खबर है कि कटरीना के इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। जिसके बाद लोगों का पारा हाई होता नजर आ रहा है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Nov 7, 2023 11:38
Share :
Katrina Kaif
image credit: social media

Tiger 3 Katrina Kaif Towel Fight Scene Morphed: सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म के टीजर, ट्रेलर और गाने ने इस एक्शन ड्रामा को मोस्ट अवेटेड बना दिया है। फिल्म रिलीज होने से पहले ही ‘टाइगर 3’ बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है। फिल्म भले ही 12 नवंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी, लेकिन एडवांस बुकिंग में इस फिल्म ने अभी से कई फिल्मों को पछाड़ना शुरू कर दिया है। जैसे फिल्म ने ‘गदर 2’ को एडवांस बुकिंग में पछाड़ दिया है। वहीं इस फिल्म में कटरीना का टॉवल फाइट सीन दिखाया गया है। अब खबर है कि कटरीना के इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। जिसके बाद लोगों का पारा हाई होता नजर आ रहा है।

नहीं थम रहा फेक फोटोज का सिलसिला

---विज्ञापन---

बीते दिन रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है। इसपर अभिनेत्री का रिएक्शन भी आ गया है। उन्होंने ऐसी हरकतों को खतरनाक बताया है। लेकिन फेक वीडियोज और तस्वीरों का सिलसिला यहीं थमता नहीं दिख रहा है। अब सलमान खान की एक्ट्रेस कटरीना कैफ की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ हो गई है। दरअसल ‘टाइगर 3’ में कटरीना कैफ का टॉवल फाइट सीन दिखाया गया है। इस सीन संग छेड़छाड़ की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें: Movie Release This Week: इस हफ्ते होगी ‘टाइगर’ की दहाड़, यहां जानें Advance Booking से Salman की फीस तक सबकुछ

कटरीना की फोटो से हुई छेड़छाड़

कटरीना की इस फोटो को देखने के बाद फैंस काफी नाराज हो गए हैं। यूजर्स ने साइबर क्राइम से कड़ा एक्शन लेने की गुहार लगाई है। एक यूजर का कहना है, ‘यह सब रोकने की जरूरत है। यह शर्मनाक हरकत है।’ लोगों ने इस हरकत को बहुत ही बेहूदा बताया है। वहीं टॉवल सीन पर कटरीना का रिएक्शन आया था। उन्होंने कहा था, ‘मुझे स्क्रीन पर जोखिम भरे एक्शन सीक्वेंस करना पसंद है और जब एक फीमेल एक्शन हीरोइन होने की बात आती है तो टाइगर फ्रेंचाइजी ने हमेशा मुझे चीजों को कई पायदान ऊपर ले जाने का मौका दिया है!मैंने जोया के जरिए एक सुपर जासूस की लाइफ जी है और मुझे यह फैक्ट बहुत पसंद है कि वह एक फाइटर हैं!’

https://twitter.com/AhmedSrkMan2/status/1721567425483677913

ऐसे शूट किया फाइट सीन

कटरीना ने आगे कहा, ‘इसे शूट करना बहुत ही कठिन था, क्योंकि इसे भाप से भरे हम्माम के अंदर शूट करना था। इसमें पकड़ना, बचाव करना, घूंसा मारना और लात मारना सब कुछ बेहद मुश्किल रहा। इस शानदार सीन के बारे में सोचने के लिए फिल्म मेकर्स को सलाम। मुझे नहीं लगता कि भारत में स्क्रीन पर दो महिलाओं का ऐसा कोई फाइट सीक्वेंस रहा है।’

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Nov 07, 2023 11:22 AM
संबंधित खबरें