अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ और सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ फेम एक्टर मुकुल देव अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। मुकुल देव के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई मुकुल को याद कर रहा है। हालांकि, मुकुल को लेकर इस वक्त कई बातें सामने आई हैं। एक्टर अपने आखिरी दिनों में ना सिर्फ शराब और गुटखा बल्कि अकेलेपन से भी जूझ रहे थे। इसके अलावा कुछ और भी था, जो अंदर ही अंदर मुकुल को खाए जा रहा था। अब ऐसा क्या था, जिससे मुकुल परेशान थे। आइए जानते हैं इसके बारे में…
अकेले रहने लगे थे मुकुल देव
दरअसल, ‘सन ऑफ सरदार’ के को-एक्टर विंदू दारा सिंह ने मुकुल के बारे में कई बातें रिवील की। इस दौरान पीटीआई से बात करते हुए दारा सिंह ने बताया कि मुकुल देव पिछले आठ-दस दिन से बीमार थे। मुकुल अपनी हेल्थ का ध्यान नहीं रख रहे थे, वो अपनी मां के निधन के बाद से उदास थे। हम ‘सन ऑफ सरदार 2’ के फोटोशूट के लिए मुकुल का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्होंने हमारे फोन का जवाब देना बंद कर दिया था।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
क्यों परेशान थे मुकुल?
इतना ही नहीं बल्कि दारा सिंह ने बताया कि उन्हें कोई बीमारी नहीं थी, लेकिन वो गुटखा खाने लगे थे और शराब भी पीने लगे थे। मुकुल का वजन भी बढ़ गया था और वो अकेलेपन से जूझ रहे थे। मुकुल की एक बेटी भी है, लेकिन वो उनके साथ नहीं रहती। विंदू ने आगे कहा कि जबसे मुकुल ने अपने माता-पिता को खोया था, उसके बाद से ही वो खुद को अलग-थलग रखने लगे थे।
आज होगा अंतिम संस्कार
गौरतलब है कि मुकुल देव के निधन से सभी हैरान और परेशान हो गए हैं। हालांकि, सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ भी कर रहे हैं। मुकुल के अंतिम संस्कार की बात करें तो एक्टर का अंतिम संस्कार आज शनिवार शाम 5 बजे दयानंद मुक्तिधाम. H6QR और GF4, निजामुद्दीन पश्चिम, दिल्ली में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- कब और कहां होगी The Great Indian Kapil Show की स्ट्रीमिंग? नए अंदाज में दिखेगा शो