---विज्ञापन---

खोदा पहाड़ निकली चुहिया! Shaktimaan के 19 साल बाद लौटते ही फैंस क्यों हुए निराश?

Shaktimaan Returns New Season: मुकेश खन्ना एक बार फिर शक्तिमान के किरदार में वापस आ चुके हैं, इस बार शो एकदम अलग अंदाज में यूट्यूब पर आया है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 11, 2024 20:38
Share :
शक्तिमान लौट आया
शक्तिमान लौट आया

Shaktimaan Returns New Season: बच्चों के दिलों में हमेशा एक खास जगह बनाने वाला शो ‘शक्तिमान’ अब नए अंदाज में एक बार फिर लौट आया है। ये शो साल 1997 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ। इसमें मुकेश खन्ना ने शक्तिमान का किरदार निभाया था, ये शो आज भी काफी पॉपुलर है। भारत के पहले सुपरहीरो के बारे में आज भी बात की जाती है। हाल ही में मुकेश खन्ना ने अपने सोशल मीडिया पर शक्तिमान की वापसी का ऐलान किया, तो हर किसी का दिल खुशी से झूम उठा था। अब यूट्यूब पर शो का एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें शक्तिमान बच्चों को स्वतंत्रता सैनानियों के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं।

यूट्यूब पर मुकेश खन्ना ने जारी किया वीडियो

हाल ही में यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर शक्तिमान का एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में मुकेश खन्ना एक बार फिर अपने पुराने शक्तिमान के ही अंदाज में बच्चों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में मुकेश खन्ना ने बच्चों के स्वंतत्रता सैनानियों के बारे में बताया, साथ ही वीडियो के आखिर में वो एक और नए वीडियो के साथ आने का भी वादा करते हैं।

---विज्ञापन---

वीडियो के आते ही निराश हुए फैंस

मुकेश ने जब शो का ऐलान किया था तो ऐसा लग रहा था कि फिर से शो का अगला सीजन आएगा या फिर कुछ नए ट्विस्ट के साथ शो ऑन एयर होगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। यूट्यूब पर मुकेश इसी तरह बच्चों को देशभक्ति से जुड़ी कुछ बातें बताते हुए नजर आएंगे और फिर से शो शूट नहीं होने वाला है। इस बात से फैंस के हाथ निराशा लगी है।

---विज्ञापन---

मुकेश ने इंस्टाग्राम पर जारी किया था पोस्ट

मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर और वीडियो शेयर करते हुए बताया कि अब वो फिर से लौटने वाले हैं। उन्होंने लिखा था, ‘ये उनके लौटने का वक्त है, हमारे पहले भारतीय सुपरहीरो-सुपर टीचर। आज के बच्चों पर बुराई हावी हो रही है, उनका लौटना जरूरी है। वो एक संदेश लेकर आ रहे हैं, एक उपदेश लेकर आ रहे हैं, आज की पीढ़ी के लिए।’ उनके इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था। 90 के दशक के सुपरहीरो ने एक बार फिर दर्शकों की यादें ताजा कर दी।

शक्तिमान शो का सफर

आपको बता दें शक्तिमान शो 1997 से लेकर आठ सालों तक दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ। लगभग 450 एपिसोड्स के साथ ये शो बच्चों का पसंदीदा बन गया। मुकेश खन्ना द्वारा निभाया गया शक्तिमान किरदार भारत का पहला सुपरहीरो था, जिसमें कई शक्तियां मौजूद थीं। शो में दिखाया गया था कि कैसे शक्तिमान बुरी ताकतों से लड़ता था और अच्छाई की जीत के लिए हमेशा खड़ा रहता था।

यह भी पढ़ें: 13 साल की उम्र में ड्रग्स लेने लगा था ये बॉलीवुड एक्टर, पर्सनल ट्रॉमा पर किया खुलासा

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 11, 2024 08:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें