TrendingHolika Dahan 2025Holi 2025Ramadan 2025IPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025Chandra Grahan 2025

---विज्ञापन---

OTT से 12 दिन बाद हटने वाली हैं ये फिल्में और सीरीज, नहीं देखा तो आज ही देख डालिए

Web Series Movies Removed From OTT: रिपोर्ट्स के अनुसार नेटफ्लिक्स ने कुछ फिल्मों को लेकर हटाने का फैसला किया है। तो चलिए आपको बताते हैं, उन फिल्मों के बारे में जिनको आपने आज तक नहीं देखी हों तो देख डालिए।

image credit: social media
Web Series Movies Removed From OTT: ओटीटी पर वैसे तो बहुत सी फिल्में और सीरीज देखने को मिलती हैं। ये हर जॉनर की होती हैं, जिनको हर कोई देखना पसंद करता है। वहीं खबर आ रही है कि अब नेटफ्लिक्स ने बड़ा फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार नेटफ्लिक्स ने कुछ फिल्मों को लेकर हटाने का फैसला (Web Series Movies Removed From OTT) किया है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वह कौन-कौन सी फिल्में होंगी। तो चलिए आपको बताते हैं, उन फिल्मों के बारे में जिनको आपने आज तक नहीं देखी हों तो देख डालिए। स्टुआर्ट लिटल (Stuart Little) यह 1999 की अमेरिकी लाइव-एक्शन/कंप्यूटर-एनिमेटेड कॉमेडी फिल्म है, जो ईबी व्हाइट के इसी नाम के 1945 के उपन्यास पर आधारित है। नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म को 30 नवंबर को हटाने का फैसला लिया है। सुपरबैड (Superbad) यह 2007 की अमेरिकी कॉमेडी फिल्म है, जो ग्रेग मोटोला द्वारा निर्देशित और जुड अपाटो द्वारा बनाई गई है। इस फिल्म में जोनाह हिल और माइकल सेरा ने सेठ और इवान की भूमिका निभाई है। फिल्म को आप 30 नवंबर से पहले तक ही देख पाएंगे। यह भी पढ़ें: The Railway Men से पहले इन फिल्मों में दिखा भोपाल गैस त्रासदी का खौफनाक मंजर, एक-एक सीन दहला देगा दिल डिसअपीयरेंस एट क्लिफ्टन हिल (Disappearance at Clifton Hill) 2019 में आई यह एक कनाडाई थ्रिलर फिल्म है, जो अल्बर्ट शिन द्वारा निर्देशित है। फिल्म में ट्यूपेंस मिडलटन ने एबी की भूमिका निभाई है, जो एक युवा महिला है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर 29 नवंबर तक ही देख पाएंगे। हार्ड किल (Hard Kill) 2020 में रिलीज हुई यह अमेरिकी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो मैट एस्कंदरी द्वारा निर्देशित है, जिसमें जेसी मेटकाफ, ब्रूस विलिस और नताली ईवा मैरी ने अभिनय किया है. इस फिल्म को आप 22 नवंबर से पहले तक नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। अबाउट लास्ट नाइट (About Last Night) यह 2014 की अमेरिकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें केविन हार्ट, माइकल एली, रेजिना हॉल और जॉय ब्रायंट ने अभिनय किया है। इसे नटफ्लिक्स से 30 नवंबर को हटा दिया जाएगा। https://www.youtube.com/watch?v=LsPrbMigoOU


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.