---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

2025 के टॉप 10 डायरेक्टर्स की लिस्ट में आर्यन खान, दिग्गजों को पछाड़ा, बने सबसे कम उम्र के इकलौते वेब सीरीज निर्देशक

Most Popular Indian Directors of 2025: आर्यन खान ने इस साल 2025 में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने टॉप 10 डायरेक्टर्स की लिस्ट में जगह बनाई है. IMDB की ओर से जारी की गई इस लिस्ट में आर्यन सबसे कम उम्र के वेब सीरीज डायरेक्टर हैं.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 3, 2025 16:45
Most Popular Indian Directors of 2025, 2025 Most Popular Indian Directors
2025 के टॉप 10 डायरेक्टर्स की लिस्ट में आर्यन खान

Most Popular Indian Directors of 2025: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख के बेटे आर्यन खान ने इस साल 2025 में अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है. उन्होंने वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत की. इसमें उनके काम की लोगों ने काफी सराहना की. ऐसे में अब साल के आखिरी में टॉप 10 डायरेक्टर्स की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें आर्यन खान ने दिग्गजों को पछाड़कर अपनी जगह बनाई है. ये उनके लिए बड़ी उपलब्धि है.

दरअसल, IMDb की ओर से टॉप 10 डायरेक्टर्स ऑफ 2025 की लिस्ट को जारी किया गया है. इस लिस्ट में वो सबसे कम उम्र के डायरेक्टर और इकलौते वेब सीरीज निर्देशक हैं, जिन्हें इस लिस्ट में जगह मिली है. ये उनकी पहली उपलब्धि है और इस पाना उनके लिए कमाल की बात है. वह उभरते हुए फिल्ममेकर हैं और इससे ये जाहिर होता है कि वह आगे लंबी उड़ान भरने वाले हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Pawan Singh का भोजपुरी ‘धमाका’, तृषाकर मधु संग दिखाई रंगदारी, एक दिन में मिले मिलियन्स व्यूज

IMDb की टॉप 10 डायरेक्टर्स की लिस्ट

  1. मोहित सूरी (सैयारा)
  2. आर्यन खान (द बैड्स ऑफ बॉलीवुड)
  3. लोकेश कनकराज (कूली)
  4. अनुराग कश्यप (निशानची)
  5. पृथ्वीराज सुकुमारन (एल 2 एम्पुरान)
  6. आरएस प्रसन्ना (सितारे जमीन पर)
  7. अनुराग बसु (मेट्रो इन दिनों)
  8. डोमिनिक अरुण (लोका चैप्टर-1 चंद्रा)
  9. लक्ष्मण उतेकर (छावा)
  10. नीरज घायवान (होमबाउंड)

हफ्तों तक ट्रेंडिंग लिस्ट में बनी रही थी ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर, 2025 को रिलीज किया गया था और ये इंडिया में लगातार कई हफ्तों तक नंबर 1 पर ट्रेंडिंग लिस्ट में बनी रही. इसे देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में काफी पसंद किया गया था. यह कई देशों में नंबर 1 पर पहुंची और नेटफ्लिक्स की ग्लोबल नॉन-इंग्लिश टॉप 10 लिस्ट में भी शामिल हुई. इसके साथ ही, सीरीज का मोशन पोस्टर न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर भी दिखा, जो आर्यन और पूरी टीम के लिए गर्व का पल था. आर्यन खान की ये पहली सीरीज सिर्फ चर्चाओं में ही नहीं रही, बल्कि जबरदस्त असर छोड़ गई.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ना दीपिका ना सलमान खान, 2025 में 2 न्यूकमर्स ने स्टार्स को चटाई धूल, देखिए टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट

आर्यन खान की सीरीज ने लक्ष्य लालवानी को बनाया 2025 का स्टार एक्टर

इतना ही नहीं, आर्यन खान की सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में लक्ष्य लालवानी ने लीड रोल प्ले किया था. इसमें उन्हें भी काफी पसंद किया गया था. इसी सीरीज की वजह से उन्हें IMDB की मोस्ट पॉपुलर एक्टर्स की टॉप 10 लिस्ट में जगह भी मिली. इस सीरीज में उनके साथ बॉबी देओल, मोना सिंह, राघव जुयाल, आन्या सिंह, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, सहेर बंबा, गौतमी कपूर, रजत बेदी और कई अन्य कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया था.

First published on: Dec 03, 2025 04:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.