---विज्ञापन---

Vicky Kaushal के बाद अब इस एक्टर संग काम करने को तैयार Meghna Gulzar, अगले साल फ्लोर पर उतरेगी फिल्म

Meghna Gulzar Next Film: मेघना गुलजार की फिल्म 'सैम बहादुर' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। इसी बीच निर्माता-निर्देशक की अगले प्रोजेक्ट की अपडेट भी सामने आ रही है।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Dec 9, 2023 14:33
Share :
Meghna Gulzar Next Film
Meghna Gulzar Next Film (Image Credit - Social Media)

Meghna Gulzar Next Film: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी निर्माता-निर्देशक मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) इन दिनों अपनी फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal), फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) जैसे बड़े कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म शुक्रवार, 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इससे पहले भी मेघना इंडस्ट्री और दर्शकों को कई हिट फिल्में दे चुकी है।

वहीं, अभी उनकी एक फिल्म सिनेमाघरों पर छाई हुई है। इसी बीच उनके दूसरे प्रोजेक्ट (Meghna Gulzar Next Film) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेघना जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) के साथ एक फिल्म प्यान कर रही हैं। दोनों काफी समय से एक दूसरे के साथ फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में थे, जिसको लेकर अब अपडेट सामने आ आ रही है।

---विज्ञापन---

अगले साल फ्लोर पर उतरेगी फिल्म 

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसके अलावा एक और फिल्म लॉक कर ली है, जो एक डरावनी सच्ची कहानी पर आधारित होगी। इस फिल्म के लिए मेघना गुलज़ार और सिद्धार्थ साथ में काम करने जा रहे हैं। रिपोट्स के मुताबिक, एक सूत्र ने इस बारे में बात करते हुए बताया, ‘सिद्धार्थ और मेघना गुलज़ार पिछले कुछ समय से एक फिल्म को लेकर चर्चा कर रहे हैं और अब उन्होंने एक ऐसे विषय पर ध्यान केंद्रित किया है’।

उन्होंने बात करते हुए आगे कहा, ‘इस फिल्म की कहानी देश के लोगों को हैरान कर देगी। यह एक डरावनी सच्ची कहानी की आधारित है और इसे बड़े पर्दे पर बेहद ही भावुकता के साथ उतारा जाएगा। फिल्म अगले साल 2024 के बीच में फ्लोर पर आएगी’। फिलहाल मेघना अपनी स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देने में बिजी हैं।

यह भी पढ़ें: Abhishek और Khanzaadi के बीच पक रही प्यार की खिचड़ी! कंबल में घुसकर किया KISS?

Spider और Yodha में भी आएंगे नजर

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेघना की अगली फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की जोड़ी एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आ सकती है। यह एक थ्रिलर फिल्म होगी। इसका निर्देशन ‘दसवीं’ फेम तुषार जलोटा (Tushar Jalota) करेंगे। साथ ही फिल्म का नाम ‘स्पाइडर’ (Spider) रखा गया है। साथ ही बताया जा रहा है कि फिल्म अगले साल 2024 में फ्लोर पर जाएगी। इसके अलावा सिद्धार्थ रोहित शेट्टी की ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ और करण जौहर प्रोडक्शन की फिल्म ‘योद्धा’ में भी नजर आने वाले हैं, जो अगले साल 2024 में ही रिलीज होंगी।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Dec 09, 2023 02:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें