TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

MasterChef India कब और कहां देगा दस्तक? जज से लेकर शो की टाइमिंग तक जानें सब कुछ

MasterChef India: टीवी के फेमस कुकिंग रियलिटी शो 'मास्टरशेफ इंडिया' वापसी कर रहा है. शो का प्रोमो भी जारी कर दिया गया है. चलिए आपको शो के जज से लेकर शो की टाइमिंग तक बताते हैं.

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Dec 12, 2025 08:08
MasterChef India
मास्टरशेफ इंडिया टीवी पर दस्तक देने को तैयार

MasterChef India: टीवी का कुकिंग रियलिटी शो ‘मास्टरशेफ इंडिया’ वापसी कर रहा है. शो का ऐलान कर दिया गया है, जिसके बाद से ही फैंस के बीच इस शो को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है. ‘मास्टरशेफ इंडिया’ में भारत के कोने-कोने से उन लोगों को चुना जाता है जो कुकिंग करने के शौकीन होते हैं और अपनी कुकिंग स्किल्स को दिखाकर ‘मास्टरशेफ इंडिया’ का खिताब जीतना चाहते हैं. शो के जज भी सुर्खियों में छा गए हैं. लोग जानना चाहते हैं कि इस बार इस शो में कौन-कौन से शेफ्स नजर आने वाले हैं. तो चलिए आपको शो के जज से लेकर शो की टाइमिंग तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

शो का प्रोमो हुआ रिलीज

‘मास्टरशेफ इंडिया’ का जो प्रोमो रिलीज किया गया है उससे साफ पता चल रहा है कि शो की थीम ‘भारत का गौरव’ है. मेकर्स ने इसका प्रोमो जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जब देश इतना आगे बढ़ रहा है, तो देश का स्वाद पीछे क्यों? आ रहा है मास्टरशेफ, दुनिया को परोसने हर प्लेट पर इंडिया.’ इस प्रोमो को सोनी चैनल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. टीजर के रिलीज होते ही इसे देखने के लिए फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘अब घर के किचन में..’ Celebrity MasterChef बनने के बाद Gaurav Khanna को क्यों सताया डर?

कब और कहां देखें?

‘मास्टरशेफ इंडिया’ कुकिंग रियलिटी शो को आप 5 जनवरी 2026 से हर रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट चैनल और ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं. शो में तीनों फेमस जज एक साथ दिखाई देने वाले हैं. विकास खन्ना, रणवीर बरार और कुणाल कूपर कंटेस्टेंट्स की कुकिंग जज करते नजर आने वाले हैं. तीनों जजों को कुकिंग में महारत हासिल है. वहीं ये तीनों जज ही कंटेस्टेंट्स को ‘मास्टरशेफ इंडिया’ के लिए चुनते भी नजर आएंगे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जन्नत जुबैर-मिस्टर फैजू की तरह शादी से पहले टूटा इन सेलेब्स का रिश्ता, 7 ब्रेकअप से फैंस को लगा झटका

शो की थीम और जज

टीवी के मशहूर कुकिंग रियलिटी शो में कंटेस्टेंट्स भारत के स्वाद को दुनिया तक पहुंचाते नजर आएंगे. इस बार की थीम के चलते शो में भारत के नए-नए पकवान बनाए जाएंगे, जिसके बाद से दुनियाभर में भी भारत के स्वाद का पता चल सकेगा. शो में कुणाल कपूर की वापसी ने ऑडियंस को और ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है. कई सालों बाद कुणाल कपूर, रणवीर बरार और विकास खन्ना एक साथ शो को होस्ट करते नजर आएंगे. 

First published on: Dec 12, 2025 08:08 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.