---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कितनी है Mammootty की नेटवर्थ? 350 से ज्यादा कार कलेक्शन के साथ कहलाते हैं साउथ के ‘अंबानी’

Mammootty Birthday Special: सुपरस्टार ममूटी आज यानी 7 सितंबर को अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर 350 गाड़ियों के साथ करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। चलिए जानते हैं एक्टर की नेटवर्थ कितनी है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Himani sharma Updated: Sep 7, 2025 09:15

Mammootty Birthday Special: मलयालम इंडस्ट्री के सुपरस्टार ममूटी अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाने के लिए जाने जाते हैं। सुपरस्टार का नाम साउथ के दिग्गज कलाकारों की लिस्ट में शुमार है। 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके ममूटी ने ऑडियंस के दिल में खास जगह बनाई हुई है। आज यानी 7 सितंबर को एक्टर अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। ममूटी की नेटवर्थ देखते हुए साउथ के ‘अंबानी’ के नाम से उन्हें पुकारा जाता है। चलिए आपको भी बताते हैं सुपरस्टार ममूटी की नेटवर्थ कितनी है?

यह भी पढ़ें: साउथ सुपरस्टार ममूटी को लेकर क्यों फैली कैंसर होने की खबर? टीम ने वजह के साथ किया साफ

---विज्ञापन---

डेब्यू मूवी

ममूटी इंडस्ट्री में चार दशकों से ज्यादा छाए हुए हैं। वहीं ममूटी का असली नाम मुहम्मद कुट्टी पनिपरमबिल इस्माइल है। 74 साल की उम्र में वो लग्जरी लाइफ जी रहे हैं। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत 1980 में आई फिल्म ‘विलक्कांउन्दु स्वप्नंगल’ से की थी। वहीं 1980 से लेकर 1990 तक के दशक में ममूटी ने कई शानदार फिल्में देकर ऑडियंस के दिल में जगह बनाई है। ममूटी के साथ-साथ उनके बेटे दुलकर सलमान भी साउथ स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं।

कितनी है नेटवर्थ?

‘द फाइनेंशियल एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार ममूटी 340 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। उन्होंने अपने करियर में 400 से ज्यादा फिल्में दी हैं। वहीं आलीशान घर के साथ-साथ एक्टर लग्जरी कारों के भी मालिक हैं। ममूटी के पास 350 से ज्यादा गाड़ियां हैं। इनमें AUDI A7, BMWE 46 M3, मर्सिडीज, पोर्श और Mini Cooper S समेत कारें हैं। वहीं इन गाड़ियों की कीमत तकरीबन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। एक्टर की साल भर की कमाई 50 करोड़ से ज्यादा की है।

तीन बार जीत चुके नेशनल अवॉर्ड

साउथ सुपरस्टार के नाम एक साल में 35 फिल्में करने का रिकॉर्ड है। वहीं वो तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके हैं। ममूटी एक ऐसे स्टार हैं जिन्होंने मलयालम मूवी के साथ-साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। एक्टर की उपलब्धियों के लिए उन्हें ‘पद्मश्री’ से नवाजा जा चुका है। 

यह भी पढ़ें: Mammootty Health Update: अब कैसी है सुपरस्टार ममूटी की तबियत? करीबी दोस्त ने दी हेल्थ अपडेट

First published on: Sep 07, 2025 09:15 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.