Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Akhil Vishwanath Death: साउथ इंडस्ट्री को बड़ा झटका, ‘चोला’ फेम एक्टर की मौत, घर में मिला शव

Akhil Vishwanath Death: मलयालम फिल्मों के एक्टर अखिल विश्वनाथ को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है कि उनका निधन हो गया है. वह घर में मृत पाए गए हैं और उनके शव को बरामद कर लिया गया है. वह महज 30 साल के थे.

'चोला' फेम एक्टर अखिल विश्वनाथ का निधन. (Photo- News24 GFX)

Akhil Vishwanath Death: साउथ सिनेमा से बुरी खबर सामने आ रही है कि मलयालम और तमिल फिल्मों में काम कर चुके फेमस एक्टर अखिल विश्वनाथ का निधन हो गया है. वह महज 30 साल के थे. उनकी मौत की खबर सामने आते ही शोक का माहौल है. सोशल मीडिया पर फैंस भी पोस्ट लिखकर दुख जता रहे हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें घर में मृत पाया गया है. उनकी मौत को लेकर कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है.

अखिल विश्वनाथ को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता था. वह काफी कम उम्र के साथ जब उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इतना ही नहीं, उन्हें चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर ट गवर्नमेंट की तरफ से अवॉर्ड भी दिया गया था. अपनी प्रतिभा के लिए जाने-जाने वाले एक्टर अखिल अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनके इतने जल्दी चले जाना का परिवार और फैंस को भारी गम है. उनकी इस क्षति को इंडस्ट्री में कोई भी पूरा नहीं कर पाएगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 16 फिल्में, 5 हिट और 7 फ्लॉप…रणवीर सिंह की 15 सालों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, ‘धुरंधर’ तोड़ पाएगी ये रिकॉर्ड?

---विज्ञापन---

फिल्म 'चोला' के लिए फेमस थे अखिल विश्वनाथ

अखिल विश्वनाथ की फिल्मों की बात की जाए तो उन्हें फिल्म 'चोला' के लिए जाना जाता है. इस मूवी को सनल कुमार शशिधरन ने डायरेक्ट किया था. इसमें अखिल ने लीड रोल प्ले किया था और उन्होंने एक प्रेमा का किरदार प्ले किया था. हालांकि, वह सिर्फ इसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि कई फिल्मों के जरिए अपने टैलेंट को दिखा चुके हैं, जिसके लिए उन्हें जाना जाता था.

कैसे हुए साउथ एक्टर अखिल विश्वनाथ की मौत?

इसके साथ ही अगर साउथ एक्टर अखिल विश्वनाथ की मौत की वजह के बारे में बात की जाए तो अभी इसकी वजह के कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आए हैं लेकिन मनोरमा ऑनलाइन की रिपोर्ट की मानें तो एक्टर को घर में फांस से लटका पाया गया था. इस रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अखिल को सबसे पहले उनकी मां ने देखा था. कहा जा रहा है कि एक्टर की मां गीता अपने काम के लिए तैयार हो रही थीं. उस वक्त उन्होंने अखिल को फांसी के फंदे से लटका हुआ देखा था. गौरतलब है कि अखिल के पिता का कुछ दिनों पहले ही एक्सीडेंट हो गया था और वह बुरी तरह से घायल हो गए थे. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: Vinod Khanna की राह पर अक्षय खन्ना का सौतेला भाई? पहले खाई जेल की हवा, फिर लिया अध्यात्म का सहारा

मोबाइल फोन की दुकान में भी काम करते थे अखिल

अखिल विश्वनाथ भले ही एक अभिनेता थे लेकिन वह परिवार का खर्च चलाने के लिए पार्ट टाइम काम भी किया करते थे. बताया जाता है कि वह एक मोबाइल फोन की दुकान में मैकेनिक के तौर पर काम करते थे. लेकिन, कहा ये भी जा रहा है कि वह कुछ वक्त से काम पर भी नहीं गए थे.

अखिल की मौत पर शोक की लहर

अखिल की मौत ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. फिल्मी दुनिया से जुड़े मनोज कुमार को जब उनकी मौत की खबर मिली तो वह यकीन नहीं कर पाए. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ये तुमने क्या कर दिया अखिल? वहीं, अखिल की फिल्म ‘चोला’ के डायरेक्टर ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और लिखा, 'अखिल की सुसाइड करने की खबर ने दिल दहला दिया है.' उन्होंने एक लंबे नोट के साथ इसका दुख जताया है.


Topics:

---विज्ञापन---